छत्तीसगढ़

खंड शिक्षा अधिकारी एवं खंड स्रोत समन्वयक विकास खंड नरहरपुर

कांकेर/

खंड शिक्षा अधिकारी एवं खंड स्रोत समन्वयक विकास खंड नरहरपुर
की अध्यक्षता में शास. उच्च. माध्य. विद्यालय – बुदेली में संकुल स्रोत
केंद्र – मानिकपुर एवं संकुल केन्द्र डंवरखार अंतर्गत समस्त शालाओं के
समस्त प्रधान अध्यापकों एवं शिक्षक/शिक्षकाओं की बैठक आयोजित की गई,
जिसमें मोहल्ला क्लास की समीक्षा के साथ विभिन्न विषयों पर जानकारी एवं
उन पर चर्चा की गई । बैठक में मुख्यतः

पढ़ई तुंहर दुवार कार्यक्रम के अंतर्गत ऑनलाईन/ऑफ़लाइन मोहल्ला क्लास की समीक्षा एवं

इतना तो मेरे बच्चे कर ही सकते हैं कार्यक्रम के अंतर्गत शैकछिक बुनियादी
दक्षताओं का आंकलन कार्य के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश तथा वर्चुअल
क्लास की समीक्षा व

शिक्षक प्रोफ़ाइल अपडेड की जानकारी,

बिग बुक के आधार पर शिक्षण (प्राथमिक स्तर),

बच्चों के शैक्षणिक रिकार्ड हेतु पंजी संधारण ,

शिक्षक उपस्थिति व शिक्षक दैनंदिनी का नियमित संधारण ,

जातिप्रमानपत्र के संबंध दिशा निर्देश,

राष्ट्रीय उपलब्धि परिक्षण, NAS के सम्बन्ध मे दिशा निर्देश ,

जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6th मे प्रवेश हेतु होने वाली प्रवेश
परीक्षा की तैयारी हेतु संकुल सतर पर कोचिंग क्लास की शुरुवात करने हेतु
निर्देश के अलावा

उपर्युक्त एजेंडा में समीक्षात्मक चर्चा की गई। खंड शिक्षा
अधिकारी द्वारा सभी शिक्षकों को बच्चों के प्रति शिक्षकों की नैतिक
जिम्मेदारी से संबंधित प्रेरक बातें कही गई और सभी शिक्षकों को प्रत्येक
बच्चों का प्रोफाइल बनाकर बच्चों के स्तरानुसार टास्क पूरा करने
निर्देशित किया गया।

Related Articles

Back to top button