बेमेतरा थाना नांदघाट पुलिस की कार्यवाही – 24 घंटे के अंदर 03 आरोपियो सहित 21 नग लोहे का बिजली खम्भा कीमती करीबन 04 लाख 20 हजार रूपये बरामद.

बेमेतरा थाना नांदघाट पुलिस की कार्यवाही – 24 घंटे के अंदर 03 आरोपियो सहित 21 नग लोहे का बिजली खम्भा कीमती करीबन 04 लाख 20 हजार रूपये बरामद…
देव यादव
बेमेतरा नांदघाट थाना 09.01.2021 को प्रार्थी तेज सिंह वर्मा उम्र 21 साल साकिन लक्ष्मी नगर मोवा रायपुर ने थाना नांदघाट में लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 05.01.2021 को ग्राम जरहा पारा, खुटेरा, गुंजेरा में कंपनी द्वारा रायपुर से दिनांक 27.12.2020 को 21 नग लोहे का बिजली खंभा भेजा गया था जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा 21 नग लोहे का बिजली खम्भा को खुले स्थान से चोरी कर ले गया है। कि रिपोर्ट पर अपराध क्रं. 10/2021 धारा 379, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया । जिस पर पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री विमल कुमार बैस एवं डीएसपी (मुख्यालय) बेमेतरा श्री रामकुमार बर्मन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नांदघाट निरीक्षक विपिन रंगारी को थाना स्टाफ के साथ माल मुल्जिम पतासाजी में लगाया गया ।
माल मुल्जिम पतासाजी विवेचना के दौरान दिनांक 09.01.2021 को जरिये मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम जैतपुरी का देवनारायण वर्मा उक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया है संदेही देवनारायण वर्मा को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि टाटीबंध रायपुर निवासी सचिन देशमुख से जान पहचान थी जिससे मेरा बातचित होते रहता था घटना के कुछ दिन पूर्व सचिन देशमुख ने बोला कि कहीं पर लोहे का पोल मिलेगा तो बताना मैं आपको प्रत्येक खंभा के पीछे 5 हजार रूपये दूंगा, तब मैं अपने साथी पंचराम वर्मा (राजपूत) को उक्त बाते बताकर हम दोनो एक साथ दिनांक 04.01.2021 को फिल्डा में घूम फिर कर देखा ग्राम जरहापारा में 15 नग और खुटेरा व बिनैका के बीच में 05 नग एवं ग्राम गुंजेरा में 01 नग लोहे का खंभा रखा हुआ था जिसे चोरी करने का प्लान बनाये तब सचिन देशमुख को फोन कर बोला कि 21 नग लोहे का बिजली खंभा की व्यवस्था कर लिया हॅू आप गाडी भेज दो मै खंभा को भरवाकर भेज दूंगा बोलने के बाद सचिन देशमुख द्वारा दिनांक 05.01.2021 को एक सफेद रंग का ट्रेलर क्र. सीजी 04 एलएन 7767 को भेज कर मुझे फोन से बताया कि गाडी भेज दिया हॅू तब मैं और मेरे साथी पंचराम एवं अपने मजदूरों के साथ जाकर सुबह करीबन 9 – 10 बजे ग्राम जरहापारा से 15 नग और खुटेरा व बिनैका के बीच में 05 नग एवं ग्राम गुंजेरा में 01 नग रोड किनारे रखा हुआ लोहे का खंभा को चोरी से उक्त ट्रेलर में मजदूरों से लोड करवाये । उक्त ट्रेलर से चोरी किये खंभे को धनेली सबस्टेशन रायपुर में खाली करना तथा सचिन देशमुख द्वारा उसके एवज में 70 हजार रूपये देना बताये। संदेहियों के निशादेही पर धनेली सब स्टेशन से चोरी के 06 नग लोहे का खंभा जप्त कर बरामद किया गया।
उक्त आरोपियों के निशादेही पर सचिन देशमुख को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उक्त घटना को स्वीकार करते हुये बताया कि देवनारायण वर्मा द्वारा जो 21 नग लोहे के बिजली खंभा को ग्राम धनेली रायपुर बिजली सबस्टेशन के पास लाकर खाली करवाया था जिसमें से 15 नग लोहे के बिजली खंभा को कण्डरका के स्कूल के पीछे छिपाकर रखना बताया । जिसे आरोपी सचिन देशमुख के निशादेही पर चोरी के 15 नग लोहे के खंभा को जप्त कर बरामद किया गया। उक्त चोरी की घटना में प्रयुक्त वाहन ट्रेलर क्र. सीजी 04 एलएन 7767 को जप्त किया गया ।
विवेचना के दौरान आरोपी सचिन देशमुख द्वारा चोरी का बिजली खंभा 21 नग कीमती करीबन 04 लाख 20 हजार रूपये को खरीदना सबूत पाये जाने से प्रकरण में धारा 411 भादवि जोडी गयी है।
आरोपियों 01. देवनारायण वर्मा पिता रामानंद वर्मा उम्र 21 साल साकिन जैतपुरी थाना नांदघाट जिला बेमेतरा 02. पंचराम राजपूत पिता सहदेव राजपूत उम्र 33 साल साकिन खुंटेरा थाना पथरिया जिला मुंगेली 3. सचिन देशमुख उम्र 40 साल साकिन टाटीबंध रायपुर को विधिवत दिनांक 10.01.2021 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बेमेतरा पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना नांदघाट प्रभारी निरीक्षक विपिन रंगारी, प्र. आर. गोपाल ध्रुव, आर. योगेश यादव, संजय साहू, असलम खान, प्रताप यादव एवं अन्य स्टाफ का सराहनीय भुमिका रही।
सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर जैतपुरी संबलपुर मारो नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ देव यादव की खबर मो 9098647395