छत्तीसगढ़

आचार्य पंडित दुबे के द्वारा सप्त दिवसीय शिव महापुराण की कथा श्रवण भक्तों को कराया जाएगा

आचार्य पंडित दुबे के द्वारा सप्त दिवसीय शिव महापुराण की कथा श्रवण भक्तों को कराया जाएगा

सबका सँदेश कान्हा तिवारी-
बिलासपुर जिले के बाषाझाल
चपोरा की सिद्ध आश्रम में
मकर संक्रांति के पावन अवसर पर प्रतिवर्ष किया जाता है
श्री रूद्र महायज्ञ एवं शिव पुराण की कथा यह आयोजन सिद्धा आश्रम बाषाझाल चपोरा में महंत साध्वी पदमा पुरी जी साध्वी महाराज के सानिध्य में किया जाता है यह आयोजन
शिव महापुराण के कथावाचक रहेंगे पंडित श्री राजेंद्र दुबे

प्रथम दिन गुरुवार 14जनवरी कलश यात्रा एवं पंचांग पूजन एवं मंडप प्रवेश किया जाएगा वहीं 15 तारीख दिन शुक्रवार को वेदियों की रचना तथा श्री शिव महापुराण महात्मा कथा का होगा प्रारंभ

आयोजन को लेकर के आसपास के लोगों में बड़ी ही उत्सुकता दिखाई पड़ रही है कोरोना काल बाद यह होगा उस क्षेत्र में ऐसा पहला आयोजन आसपास के क्षेत्र वासियों के सहयोग से हो रहा है यह कार्यक्रम

Related Articles

Back to top button