सड़क निर्माण के दौरान पाइपलाइन क्षतिग्रस्त, 7 महीने से शहर की 28 हजार आबादी मीठे पानी से वंचित

पाइप लाइन की मरम्मत को लेकर किसान नेता योगेश तिवारी, पीएचई के अधिकारी से करेंगे मुलाकात
अधिकारी को खारे पानी की जार भेंटकर, आमजनों की परेशानी से कराएंगे अवगत
छत्तीसगढ़ बेमेतरा :- सड़क निर्माण के दौरान मुख्य पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने की वजह से शहरी जल आवर्धन योजना के अंतर्गत शहर में बीते 7 महीने से मीठे पानी की आपूर्ति ठप है । मामले में सम्बंधित विभाग व जिला प्रशासन की उदासीनता के कारण आमजनों में खासी नाराजगी है । उल्लेखनीय है कि बेमेतरा शहर खारा पानी प्रभावित क्षेत्रों में शामिल हैं । उक्त बातें किसान नेता योगेश तिवारी ने कही है । उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त पाइप लाइन की मरम्मत को लेकर सम्बंधित विभाग गंभीर नहीं है । नतीजतन शहर के लोगों को मीठे पानी की आपूर्ति नहीं होने से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । शहर के मध्य से करीब 33 करोड़ की लागत से 3 किलोमीटर टू लेन सड़क का निर्माण प्रगति पर है । सड़क के बेस निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे से शहरी जल आवर्धन योजना की पाइप लाइन जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गई है । क्षतिग्रस्त पाइप लाइन की मरम्मत को लेकर जिम्मेदार अधिकारी संतोषजनक जवाब देने की स्थिति नहीं है ।
3 महीने पूर्व क्षतिपूर्ति 25 लाख रुपए मिलने के बावजूद काम शुरू नहीं
किसान नेता ने बताया कि क्षतिग्रस्त पाइप लाइन की मरम्मत के लिए लोक निर्माण विभाग की ओर से संबंधित पीएचई विभाग को 25 लाख रुपए का भुगतान करीब 3 महीने पूर्व किया गया है, बावजूद मरम्मत को लेकर कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं सिर्फ टेंडर का हवाला देकर खानापूर्ति की जा रही है इसलिए किसान नेता योगेश तिवारी ने कहा कि क्षतिग्रस्त पाइप लाइन की जल्द मरम्मत के लिए कार्यपालन अभियंता पीएचई से बुधवार को मुलाकात कर मीठे पानी की जार भेंट कर आमजनों की परेशानी से अवगत कराएंगे ।