छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
पंचायत सचिव की पुत्री को मिले सी.एस.ई.बी. 10 बोर्ड में 95.4 प्रतिशत
दुर्ग – पाटन जनपद के पंचायत सचिव विनोद साहू की सुपुत्री झांकी साहू सी.एस.ई.बी. 10 बोर्ड में 95.4 प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण कर पुरे पाटन अंचल का नाम रौशन किया है, विनोद साहू ग्राम पंचायत गुढ़ियारी के सचिव है, इनका निवास वर्तमान में रिसाली है, सबका संदेश परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं एवम उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं !