छत्तीसगढ़

राज्यसभा सांसद का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

राकेश जसपाल की कलम से,
रायपुर,, छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला कांग्रेस,की प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद श्रीमती फूलों देवी नेताम को जन्मदिन की बधाइयां एवं शुभकामनाएं देनी पहुंची प्रदेश की महिलाएं सांसद
निवास, एकत्रित महिलाओं ने बहुत ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ सांसद का जन्मदिन मनाया, आयोजित कार्यक्रम में अहिवारा नगर अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा गजबे ने गुलदस्ता देकर सांसद को अहिवारा नगर की ओर से बधाई और शुभकामनाएं दी, सांसद फूलों देवी नेताम ने श्रीमती दुर्गा गजबे से अहिवारा नगर के विकास कार्यों के प्रति जानकारी ली, श्रीमती गजबे ने माननीय मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से हर विकास कार्यों में गति आई है एवं विकास कार्य निरंतर जारी रहेगा क्षेत्रीय विधायक के सहयोग से सराहनीय कार्य हो रहे हैं, और मैं नगर अध्यक्ष का दायित्व निभाते हुए संगठन को प्रबल मजबूत करूंगी, सरकार की आगामी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना मेरा परम कर्तव्य रहेगा,
इस बात पर सांसद श्रीमती फूलों देवी नेताम ने नगर अध्यक्ष को बधाई देते हुए काफी सराहना की
और हर पल सहयोग देने की बात कही, इस अवसर पर नगर
अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा गजबे के साथ प्रदेश सचिव नीलिमा रॉबिंस, कांग्रेसी मीडिया प्रभारी सरिता परगनिहा, जामुल पालिका एल्डरमैन द्रोपति साहू, एवं प्रदेश की महिला कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे,

Related Articles

Back to top button