कांग्रेस के विकास कार्यो से प्रभावित होकर चार सरपंचो ने थामा कांग्रेस का हाथ

कांग्रेस के विकास कार्यो से प्रभावित होकर चार सरपंचो ने थामा कांग्रेस का हाथ,
भाजपा से कांग्रेस प्रवेश का सिलसिला पिछले तीन दिनो से लगातार जारी,
स्थानीय विधायक निवास बीजापुर मे बीजापुर बलाॅक के चार भाजपा समर्पित सरपंचो ने कांग्रेस की रीति- निती से प्रभावित होकर कांग्रेस का दामन थाम लिया है ।बस्तर क्षेत्र के आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एंव बीजापुर के विधायक विक्रम शाह मण्डावी ने अपने वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ताओ की उपस्थिति मे कांग्रेस का गमछा पहना कर कांग्रेस प्रवेश कराया ।
भाजपा से कांग्रेस प्रवेश करने वालो मे पुसनार की सरपंच रवना गायता ,तोड़ता की सरपंच संगीता ताती ,रेड्डी ग्राम पंचायत की सरपंच ज्योति गयता एवं पालनार के सरपंच मंगू हेमला शामिल है ।पिछले कई सालो से ये सभी भाजपा कार्यकर्ता के रूप मे कार्य कर रहे थे ।लेकिन जब से प्रदेश मे कांग्रेस की सरकार बनी है तब से प्रदेश के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रो मे लगातार हो रहे विकास से प्रभावित होकर एवं विधायक विक्रम शाह मण्डावी जी के कार्य शैली से प्रभावित होकर कांग्रेस का दामन थाम लिया है ।ईसके दो दिन पूर्व गुरुवार व शुक्रवार को भाजपा के नो कार्यकर्ताओ ओर भोपाल पटनम ब्लाक के एक सरपंच सहित नो कार्यकर्ताओ ने कांग्रेस प्रवेश किया था ।इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर, जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम ,जिला पंचायत सदस्य एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की सदस्य नीना रावतिया उद्दे ,जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता ज्योति कुमार एवं जनपद उपाध्यक्ष सोनू पोटाम आदि उपस्थित थे ।