छत्तीसगढ़

न पा अध्यक्ष ने मित्तल से की वेस्ट मटेरियल की मांग

न पा अध्यक्ष ने मित्तल से की वेस्ट मटेरियल की मांग ।

नगर पालिका में सौंदर्य करण कर पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी
समतल का कार्य शुरू

हरिभूमि किरंदुल – लौह नगरी किरंदुल के नगर पालिका अध्यक्ष मृणाल राय ने आरसीएल मित्तल कंपनी से उनके वेस्ट मटेरियल की मांग की है से प्रशासन से अनुमति लेने के साथी मित्तल के वेस्ट मटेरियल द्वारा समतल किया जा रहा है किरंदुल नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा नगर पालिका में गेस्ट हाउस, दुकान कंपलेक्स सैड का निर्माण कराया जा रहा है इस विषय में नगर पालिका अध्यक्ष राय ने बताया कि नगर पालिका किरंदुल के पीछे समतल करने के लिए आरसीएल मित्तल से उनके वेस्ट मटेरियल की मांग की गई है जिससे उबड़ खाबड़ जमीन को समतल किया जा सके और वहां सौंदर्यीकरण के कार्य के साथ नगर पालिका की सभी वाहन गेस्ट हाउस में जो आएंगे उनके पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी एवं नगर पालिका के पीछे सुंदर सा एक पार्क बनाया जाएगा जिससे नगरपालिका का सौंदर्य और बढ़ेगा।

Related Articles

Back to top button