श्रीमद् भागवत हमें जीवन की यात्रा तय करने का रास्ता दिखाती है :आचार्य सतीश
श्रीमद् भागवत हमें जीवन की यात्रा तय करने का रास्ता दिखाती है :आचार्य सतीश
सबक सँदेश कान्हा तिवारी –
जूना बिलासपुर में संगीत मय श्रीमद् भागवत कथा के
आचार्य श्री संतीश पांडेय द्वारा दिन शुक्रवार से श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ हुआ था जिसका पूर्णाहुति एवं परीक्षित मोक्ष की कथा आज शनिवार को हुआ मुख्य जजमान मोतीचंद तंबोली शारदा तंबोली सहित अनेक पूरे मोहल्ले को लोगों ने कथा आनंद उठाए
पांडेय बिलासपुर कतिया पारा में तंबोली परिवार के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया जिसमें आचार्य सतीश पांडे ने कहा जैसे हम यात्रा पर अपना रास्ता खोजने के लिए नक्शे की सहायता की आवश्यकता होती है वैसे ही संतो और शास्त्रों के दयालु मार्गदर्शन हमें जीवन की यात्रा में रास्ता दिखाते हैं समाज का मार्गदर्शन ही संत का धर्म है संतों ने समाज को रास्ता दिखाने का काम किया है भक्ति से समाज को सही दिशा मिलती है और भटके हुए लोगों को उनके कर्तव्यों का बोध कराया जाता है
पंडित पांडेय ने कहा कि भक्ति का मार्ग स्वस्थ वातावरण के निर्माण में योगदान देते और पथ प्रदर्शक बन कर महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं देश में शास्त्र शास्त्र पर विश्वास किया जाता है पर विश्वास किया जाता है क्योंकि शास्त्र हमारे और ईश्वर के बीच का रास्ता दिखाने का काम करते हैं
पं, पांडेय ने कहा मानव शरीर की प्राप्ति भोग भोगने के लिए नहीं अपितु इसकी प्राप्ति तो भागवत भजन द्वारा प्रभु प्राप्ति के लिए है हमारे शास्त्रों व धर्म ग्रंथों में वर्णन है कि पृथ्वी पर जन्म मृत्यु का चक्र 84 लाख योनियों से चलता रहता है लेकिन केवल मानव योनि ही है जो इस चक्र से बाहर निकलना संभव है भगवत कथा से मन और आत्मा को शांति मिलती है
कथा श्रावण करने के लिए राजेंद्र दुबे माहेश्वर पाण्डे राजेंद्र तिवारी रवि अनुभव सरस्वती सहित अनेक श्रद्धालु भक्त प्रतिदिन कथा श्रवण करने पहुंचते थे