आईटीबीपी 29वीं वाहिनी धनोरा में युवाओं को दे रही है जुडो कराटे व सेना में भर्ती होने का प्रषिक्षण
केशकाल। आईटीबीपी 29वीं वाहिनी जिला कोण्ड़ागाँव व नारायणपुर में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अपनी ड्यूटी का निर्वहन कर रही है। वाहिनी द्वारा अपने कार्य क्षेत्र में आपरेषनल कर्तव्यों के निर्वहन करने के साथ साथ स्थानीय लोगों को जागरूक करने एवं स्थानीय युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए समय समय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।
इसी कड़ी में 29वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की सीओबी धनोरा में तैनात समवाय द्वारा सेनानी 29वीं वाहिनी समर बहादुर सिंह के निर्देषन में स्थानीय युवाओं को पुलिस और सेना में भर्ती होने के लिए तैयार किया जा रहा है। सीओबी धनोरा में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के राष्ट्रीय स्तर के कराटे व जूडो के ब्लैक बेल्ट प्रषिक्षकों द्वारा प्रषिक्षण दिया जा रहा है। स्थानीय युवाओं द्वारा इस प्रषिक्षण शिविर में बढ़ चढ़कर भाग लिया जा रहा है।
इस प्रषिक्षण के दौरान स्थानीय युवाओं को पुलिस व सेना में भर्ती होने संबंधी मापदण्ड़ों को पूर्ण करने के लिए सभी प्रकार का प्रषिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही साथ 29वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा स्थानीय प्रशासन के सहयोग से जिला कोण्ड़ागाँव में भी स्थानीय एवं दूर-दराज के खेलकूदमें रूचि रखने वाले छात्र छात्राओं के लिए जूडो एवं कराटे के प्रषिक्षण का आयोजन करने हेतु प्रयासरत है, जिसमें लगभग 50- से 60 युवाओं द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। 29वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल का उद्देश्य स्थानीय युवाओं को खेलों में रूचि रखने एवं नक्सली गतिविधियों से दूर रहने के साथ आत्म निर्भर बनाना है ताकि एक अच्छे खिलाड़ी बन कर राज्य व देश का नाम रोशन कर सकें।
http://sabkasandesh.com/archives/93542