तहसील साहू संघ कवर्धा में मनाया जायेगा आराध्य देवी माता राजिम जयंती महोत्सव एवं प्रकोष्ठों का शपथ ग्रहण समारोह*
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/01/IMG-20210109-WA0017.jpg)
*तहसील साहू संघ कवर्धा में मनाया जायेगा आराध्य देवी माता राजिम जयंती महोत्सव एवं प्रकोष्ठों का शपथ ग्रहण समारोह*
रविवार को तहसील साहू संघ कवर्धा के तत्वधान में आराध्य देवी माता राजिम जयंती महोत्सव एवं तहसील साहू संघ के प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाना है l जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, अध्यक्षता में कार्यकारी अध्यक्ष अखिल भारतीय तैलिक महासभा डॉ. सियाराम साहू एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश के साहू समाज के अनेकों दिग्गज सिरकत करेंगे l जिसमे जिला साहू संघ युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष चोवाराम साहू ने बताया कि कार्यक्रम की रूपरेखा में सर्वप्रथम 10 बजे शहर में कलश यात्रा निकालकर नगर भ्रमण करते हुए 11 बजे साहू समाज भवन में पंहुचकर देवी कर्मा माता का पूजा अर्चना कर माल्यार्पण करते हुए विभिन्न सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंम करते हुए दोपहर 1 बजे मुख्य अतिथि ताम्रध्वज साहू के आगमन के पश्चात अतिथयों का सम्मान एवं विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण माननीय मुख्य अतिथि के द्वारा कराया जायेगा l श्री चोवा राम साहू ने यह भी सूचित किया कि बड़े स्तर के कार्यक्रम का आयोजन होने एवं कार्यक्रम में भारी संख्या में साहू समाज के लोगो की आगमन के अटकल को ध्यान में रखते हुए शनिवार से ही तैयारिया शुरू कर दी गई है l