श्री जानकीरमण प्रभु देवालय मंदिर संचालन समिति कवर्धा का हुआ गठन कवर्धा

श्री जानकीरमण प्रभु देवालय मंदिर संचालन समिति कवर्धा का हुआ गठन
कवर्धा
कवर्धा श्री शङ्कराचार्य जन कल्याण न्यास के प्रबंध ट्रस्टी चन्द्रप्रकाश उपाध्याय की अध्यक्षता एवं सदस्यों की उपस्थिति में 8 जनवरी को श्री जानकीरमण प्रभु देवालय (राममंदिर) कचहरी पारा कवर्धा में बैठक आहूत की गई, जिसमें श्री राम जानकी मंदिर कवर्धा के संचालन हेतु कार्यकारिणी समिति का गठन कर कार्य विभाजन किया गया । यह समिति श्री शङ्कराचार्य जन कल्याण न्यास के अधीन होगी जो 31 दिसम्बर 2021 तक कार्य करेगी , जिसकी कार्य अवधि 1 वर्ष की होगी, जनवरी 2022 में समिति का पुनर्गठन किया जाएगा । बैठक में चन्द्रप्रकाश उपाध्याय , विष्णु पाण्डेय, प्रफुल्ल गुप्ता, संजय दुबे, रमेश पाण्डेय ,उमंग पाण्डेय, सिद्धू तिवारी, संतोष चौबे, संतोष सोनी, लाला गुप्ता, जयप्रकाश उपाध्याय ,आनन्द शर्मा, दीपक विश्वकर्मा, मधुसूदन सोनी, राजेश गुप्ता, गिरीश चन्द्रवँशी, जगदीश गुप्ता, रामेश्वर गुप्ता उपस्थित रहे इन सबकी उपस्थिति में श्री जानकीरमण प्रभु देवालय कवर्धा कचहरी पारा श्री राम जानकी मंदिर संचालन समिति का गठन कर कार्य विभाजन किया गया ।
संचालन समिति में पदाधिकारी इस तरह होंगे
अध्यक्ष संतोष चौबे ,
उपाध्यक्ष जगदीश गुप्ता,
सचिव सुद्धु तिवारी,
सहसचिव संतोष सोनी ,
कोषाध्यक्ष वेदप्रकाश श्रीवास्तव होंगे , वहीं
कार्यकारिणी में विष्णु प्रसाद पाण्डेय ,संजय दुबे, प्रफुल्ल गुप्ता, रामेश्वर गुप्ता, गिरीश चन्द्रवँशी, राजेश गुप्ता, मधुसूदन सोनी, दीपक विश्वकर्मा, आनन्द शर्मा, जयप्रकाश उपाध्याय, लालाराम गुप्ता, मनीष गुप्ता, उमंग पाण्डेय, टी पी शर्मा ,मनीष सोनी, चन्द्रप्रकाश श्रीवास्तव, अंकित शर्मा, रमेश शर्मा, शुरेश गुप्ता ,राकेश धावलकर, रामकृपेश्वर उपाध्याय ,रवि पाण्डेय ,रवि पात्रो, कृष्ण कुमार सोनी, हितेश जैन (महावीर मेंस), डॉ आशीष मिश्रा , डॉ यादवेन्द्र गुप्ता, पवन यदु, नारायण गुप्ता, घनश्याम दानी समिति के प्रमुख सदस्य होंगे ।