खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
हाथियों के आतंक से ग्रामीणों में दहशत, Panic among villagers due to terror of elephants
सरगुजा / जिले के मैनपाठ वनपरिक्षेत्र के बिलाई ढोड़ी में हाथियों के आतंक से ग्रामीणों में दहशत देखने को मिल रहा है..दरसअल बीती रात दो ग्रामीणों के घरो को 9 हाथियों के दल ने तोड़ा दिया..वही घर में रखे आनाज को हाथियों किया चठ कर दिया..साथ ही घरों के अन्य सामानो को भी नुकसान पहुचाया है..इधर वन विभाग ग्रामीणों को सूचना देने में असफल.. यही वजह है कि ग्रामीणों को रतजगा करना पड़ रहा है..और ग्रामीण दहशत में जीने को मजबूर..वही बीते दिन मैनपाठ वनपरिक्षेत्र में हाथियों ने तीन घरों को तोड़ा था..जहा वन विभाग के द्वारा मुवावजा प्रकरण बनाकर ग्रामीणों को मुवावजा दिया जा रहा है..लिहाजा इस रेंज के रेंजर मुख्यालय छोड़ अपने घर मे रहते है..और यह वनपरिक्षेत्र सिपाहियों के बदौलत चल रहा है।