खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

ग्राम पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक के जायज मांगों का जनप्रतिनिधियों का मिल रहा जबरदस्त समर्थन, Public representatives are getting tremendous support for the legitimate demands of Gram Panchayat Secretary and Employment Assistan

दुर्ग / जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शालिनी रिवेंद्र यादव, सभापति कृषि स्थाई समिति श्रीमती योगिता चंद्राकर , सरपंच श्रीमती पुष्पा देशमुख ग्राम पंचायत चिंगरी, भुनेश्वरी वर्मा सरपंच ननकटठी, सुनीता दुबे -रवेलीडीह , टिकेंद्र ठाकुर उमरपोटी , गोवर्धन बारले घूघसीडीह , घनश्याम प्रसाद साहू आमटी , हेमलता सुरेश देशमुख सरपंच चंदखुरी ,  द्वारा पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक संघ की मांगों के संबंध में दुर्ग  मुख्यालय पंडाल में उपस्थित होकर मांगों को जायज बताते हुए कहा कि सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक पंचायत की धूरी है, किसी भी एक के बिना पंचायत के विकास की परिकल्पना कर पाना असंभव हैl 29 विभाग में 200 से अधिक कार्यों को जमीनी स्तर पर,  संचालित करने में सचिव की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, योजनाओं के संचालन के लिए सचिव रोजगार सहायकों को खूब मेहनत के साथ, कई जिम्मेदारियों के बीच संघर्ष करते हुए दिन रात एक करना पड़ता हैl सचिव रोजगार सहायक पिछले 25 वर्षों से संघर्षरत है lकार्य के आधार पर सचिवों द्वारा शासकीय करण की मांग, रोजगार सहायक द्वारा वेतनमान निर्धारण की मांग पूर्णता जायज है, जल्द ही मुख्यमंत्री एवं पंचायत मंत्री को उदारता पूर्वक मांग पूरा करने का आग्रह किया गया। समर्थन में पहुंचे सरपंचों ने एक स्वर में कहा कि समस्त पंचायतों में सभी प्रकार के कार्य प्रभावित हैं, इसलिए सभी सरपंचों, जनप्रतिनिधियों को पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक के मांगों का समर्थन करना चाहिए l

 

Related Articles

Back to top button