ग्राम पलानसरी(पंडरिया) में रात्रि कालीन क्रिकेट का भव्य शुभारंभ

ग्राम पलानसरी(पंडरिया) में रात्रि कालीन क्रिकेट का भव्य शुभारंभ*
आयोजन के मुख्य अतिथि रवि चंद्रवंशी (जनपद सदस्य प्रतिनिधि) ने पूजा अर्चना करते हुए फीता काटकर किया मैच का शुभारंभ*
*उद्घाटन मैच ग्राम नेउरगाव और गंडई खुर्द के बीच खेला गया*
*मुख्य अतिथि रवि चंद्रवंशी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में खेल का बड़ा ही महत्व है जिस तरह हम क्रिकेट मैच हारकर अगले मैच को दुगनी जोश के साथ जितने के लिए खेलते हैं उसी तरह हमे अपने जीवन मे भी छोटी मोटी परेशानियों को इग्नोर करते हुए आगे बढ़ना चाहिए औऱ कड़ी मेहनत करके सफलता हाशिल करना चाहिए,साथ ही आयोजक समिति के सभी सदस्यों को शानदार आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि आप सभी ने छेत्र में हमारे गाँव का नाम रोशन कर रहे हैं*
*मैच शुभारंभ के इस शुभ अवसर पर ग्राम पंचायत सरपँच शुशील लहरे, उपसरपंच पति लिखित चंद्रवंशी, ग्राम वरिष्ठ बलराम चंद्रवंशी, पंच लल्लू चंद्रवंशी ,विनोद चंद्रवंशी आयोजक समिति अध्यक्ष कृष्णा चंद्रवंशी, कैलाश चंद्रवंशी अमित चंद्रवंशी सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे*
*रवि चंद्रवंशी*