छत्तीसगढ़

दिल्ली किसान आंदोलन के समर्थन में धान संग्रह

 *दिल्ली किसान आंदोलन के समर्थन में धान संग्रह*
किसान विरोधी तीन काले कानून के विरोध में दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को सहयोग देने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में पंडरिया ब्लॉक के धान खरीदी केंद्रों में किसानों से दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के लिए धान संग्रह किया गया । ब्लॉक अध्यक्ष नवीन जायसवाल ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही है । राज्य ने 3 लाख बारदाना मांगा था धान खरीदी के सिर्फ डेढ़ लाख देने का वादा किया पर दिया कितना सिर्फ 1 लाख इसमें भी धोखेबाजी की । दिल्ली आंदोलन को सफल बनाने के लिए पंडरिया ब्लॉक के हर धान खरीदी में जा कर किसानों से हाँथ जोडकर धान मांगेंगे और उसका चावल बनाकर दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के किसानों को प्रदेश के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जा कर दिया जाएगा । अब तक आंदोलन के लिए किसानों से 12 किवंटल धान संग्रह किया जा चुका है । बाघामुडा से सुरेश दिवाकर,किशुनगढ़ से गौतम शर्मा संतोष चंद्राकर, कामठी से मनीष शर्मा गुरुदत्त शर्मा,मोहतरा से दिनेश कोशरिया तामस्कर यादव मनि साहू ,पाढ़ी से सीताराम पटेल,दशरंगपुर से गोलू निर्मलकर,पांडातराई से नगर पंचायत अध्यक्ष फिरोज खान,कुई से परशु माठले रमेश मरावी के नेतृत्व में धान संग्रह किया गया । इस धान संग्रह में युवक कांग्रेस महासचिव मनीष शर्मा,नगर पंचायत प्रतिनिधि गुरुदत्त शर्मा,गौतम शर्मा,पूर्व सभापति दिनेश कोशरिया,एल्डरमेन शैलेन्द्र गुप्ता,एल्डरमेन अकबर खान,सरपंच मनीराम साहू,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष खोवाराम भास्कर,पप्पू ठाकुर,चंद्रभान टण्डन,लक्षमण राय,विवेक जैन,छात्रसंघ अध्यक्ष रवि मानिकपुरी,तामस्कर यादव,प्रदीप यादव,देव शुक्ला,चंद्रशेखर साहू,वैभव ठाकुर,आशु साहू के साथ साथ बहुत से किसान और कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button