नीलकंठ साहू की रिपोर्ट
कांकेर / छत्तीसगढ़ प्रदेश पंचायत सचिव संघ के प्रांतीय आह्वान पर छत्तीसगढ़ के सभी विकासखंड के ग्राम पंचायत में पदस्त पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक अनिश्चितकालीन दिनांक 26/12/2020 से काम बंद कलम बंद हड़ताल पर अपनी जायज मानगो को लेकर आंदोलनरत है, कांकेर जिले के दुर्गुकोदल ब्लाक के ग्राम पंचायत सचिवों द्वारा अपने नियमितीकरण एवं मांगों पर प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर धरना प्रदर्शन जारी है । आन्दोलन की इस कड़ी में आज दुर्गुकोदल ब्लाक के सचिवों ने धरना स्थल पर हवन कर एक अनूठा आन्दोलन किया, सचिवों के आन्दोलन पर चले जाने से ग्रामीण किसानों और जनता को काफी दिक्कतों का सामना करते देखने को मिल रहा है, वही सचिव संघ अध्यक्ष का कहना है कि शासन द्वारा हमें 1895 से आश्वासन दिया गया था कि सचिवों का नियमितीकरण जल्द किया जाएगा परंतु अभी तक शासन प्रशासन द्वारा इनकी मांगो पर सहानुभूतिपूर्वक विचार नहीं किये जाने से पंचायत सचिव आक्रोशित है, पंचायत सचिवों और रोजगार सहायकों के हड़ताल पर चले जाने से छत्तीसगढ़ के सभी पंचायतों में ताला लटका हुआ है, इनके हड़ताल में चले जाने से राज्य शासन की महत्वकांछी योजना नरवा गरवा घुरवा बाड़ी पूरी तरह से ठप्प पड़ी है रोजगार गारंटी योजना भी पूरी तरह से प्रभावित हुई है, पंचायत सचिवों का कहना की केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के सभी विभागों के लगभग 250 योजनायें ग्राम पंचायत के अंतिम व्यक्ति तक पहुचने में ग्राम पंचायत सचिवों की अहम् भूमिका रहती है, पंचायतीराज में ग्राम पंचायत में पदस्त पंचायत सचिव व् रोजगार सहायक गाव तक योजनाओं के क्रियान्वन करने में अहम् भूमिका निभाते है, पंचायत सचिव एवं राजगार सहायकों के हड़ताल पर चले जाने से जीपीडीपी प्रियासॉफ्ट निराश्रितों का पेंसन भुगतान, जन्म मृत्यु विवाह पंजीयन विभाग के सभी कार्य प्रभावित हो रहे है, सरकार हमारी मांगो पर अतिशीघ्र जायज मांगो को पूरी नहीं करती है तो पंचायत सचिव एवं रोजगार सायक संयुक्त रूप से आन्दोलन को और उग्र रूप जैसे क्रमिन भूख हड़ताल आमरण भूख हड़ताल मुख्यमंत्री निवास का घेराव जेल भरो आन्दोलन करने की बात कही है,