छत्तीसगढ़

शहीद अन्नदाताओं के बलिदान पर कांग्रेस ने 101 दिये जलाकर दी श्रद्धाजंलि

कोंडागांव। युवा कांग्रेस कोंडागांव के नेतृत्व में स्थानीय जयस्तंभ चौक कोंडागांव में कांग्रेसजनों ने दिल्ली बॉर्डर पर तीन काले कृषि कानून के विरोध में पिछले एक महीने से भी ज्यादा समय से आंदोलन कर रहे आंदोलनरत किसानों में आज तक 50 से भी ज्यादा किसान भाई शहीद हो गए है उनको 101 दिये जलाकर व किसान एकता जिंदाबाद की रंगोली बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और केंद्र की मोदी सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए केंद्र की मोदी सरकार से इस काले कृषि कानून को रद्द करने की मांग की। दिल्ली की सीमा पे कड़कड़ाती ठंड बारिश और केंद्र सरकार के तमाम तरह की बाधाओं और अत्याचारों को सहन करते हुए भी किसान भाई डटे है और वे मांग कर रहे है कि तीन काले कृषि कानून जिससे देश का किसान केवल बंधुआ मजदूर की तरह हो जाएगा को रद्द करें। लेकिन केंद्र की मोदी सरकार चंद उद्योगपतियों की कठपुतली बन कृषि कानून को रद्द नही करने पे अड़ी हुई है। दिल्ली में इस भीषण ठंड व बारिश के कारण रोज एक न एक किसान भाई शहीद हो रहा है। केंद्र की मोदी सरकार यदि वाकई में किसान हितैषी है तो वो इस काले कृषि कानून को तत्काल रद्द कर किसानों को राहत पहुचाये।

इस अवसर पे जिला महामंत्री गीतेश गांधी शहर अध्यक्ष जितेंद्र दुबे युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष विशाल शर्मा युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष नंदू दीवान सुरेश पाटले, कपिल चोपड़ा, तरुण गोलछा, हेमा देवांगन, शिल्पा देवांगन, दिपक दहिया, रितेश गोयल, रेवा यादव, पारस गॉस्वामी, अजय एक्का, बुधराम मरकाम, गीता गुप्ता, प्रदीप, बाबू, पिंटू, अफराज खान, प्रियांश चौहान आदि उपस्थित थे।

http://sabkasandesh.com/archives/93542

http://sabkasandesh.com/archives/93620

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button