छत्तीसगढ़

एनएसयूआई के द्वारा बढ़ाया गया किसानों का मान

एनएसयूआई के द्वारा बढ़ाया गया किसानों का मान

देव यादव बेमेतरा नवागढ़ धान मंडी में एनएसयूआई के विधानसभा अध्यक्ष शुभम जैन के नेतृत्व में “एक रुपया और एक पैली धान देकर बढ़ाए बढ़ाए किसानों का मान” का आयोजन किया गया
किसानों से समर्थन मांगा जिसमे किसानों ने पूर्ण समर्थन दिया एवं मांग की केंद्र सरकार MSP बिल में लागू करे और काले कानून वापस ले साथ ही साथ नवागढ़ के किसान ने ये भी कहा जब तक आंदोलन चलेगा कोई किसान भुख से नही मरेगा।आंदोलन लगातार जारी रखने किसानों का भरपूर सहयोग मिला। कार्यक्रम में नवनियुक्त ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नवागढ़ अध्यक्ष रामेश्वर साहू, नगर पंचायत नवागढ़ अध्यक्ष तिलक घोष, एल्डरमैन अमित जैन, रूप प्रकाश यादव, व अजय सिन्हा, सुरेश देवांगन व एनएसयूआई के सक्रिय कार्यकर्ता सत्यम ताम्रकार, उमेश साहू, रितेश, हुसैन जोशी, जय यादव,हर्ष सिंह बघेल, गौतम, आदि साथीगण उपस्थित रहे।।

सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर जैतपुरी संबलपुर मारो नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ देव यादव की खबर मो 9098647395

Related Articles

Back to top button