छत्तीसगढ़

ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के तहत् जिला स्तरीय चित्रकला एवं स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित

ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के तहत् जिला स्तरीय चित्रकला एवं स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित
विजेताओं को किया गया पुरस्कृत
देव यादव बेमेतरा 08 जनवरी 2021-बी.ई.ई. भारत सरकार के सहयोग से छ.ग.राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) द्वारा बेमेतरा में ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के तहत् जिला स्तरीय चित्रकला एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन 31 दिसम्बर 2020 तक कराया गया, जिसमें बेमेतरा जिले के कुल 49 निजी/शासकीय स्कूलों के छात्र/छात्राओं द्वारा प्रतियोगिता में भाग लिया गया। संबंधित स्कूलों द्वारा चित्रकला एवं स्लोगन के प्रथम 03 स्थान का चयन कर जिला स्तर पर प्रेषित किया गया, जिसे जिला स्तरीय समिति द्वारा परीक्षण कर जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय का चयन चित्रकला एवं स्लोगन प्रतियोगिता में किया गया। चयनित विजेताओं को आज शुक्रवार को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में श्रीमती मधुलिका तिवारी, जिला शिक्षा अधिकारी एवं क्रेडा बेमेतरा के सहायक अभियंता श्री डी.एस.सिदार द्वारा प्रथम द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को नगद पुरुस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया, जिसमें चित्रकला प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय को क्रमशः राशि रु. 5000, 3000 एवं 2000 एवं इसी प्रकार स्लोगन प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय को क्रमश राशि रु. 3000, 2000 एवं 1000 नगद पुरुस्कार प्रदान किया गया। विजेता छात्र/छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुये श्रीमती मधुलिका तिवारी ने वर्तमान में ऊर्जा संरक्षण के महत्व को विस्तार से बताया, जैसे-कमरें से निकलते समय सभी विद्युत उपकरण को बंद कर देना चाहिए, बी.ई.ई. स्टार रेटेड उपकरण का उपयोग किया जाना चाहिए, रेड सिग्नल पर गाड़ी बंद कर देना चाहिए एवं वैकल्पिक ऊर्जा के स्त्रोत जैसे-सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, जल ऊर्जा, बायोगैस इत्यादि का उपयोग करना चाहिए।
क्रेडा के सहायक अभियंता श्री डी.एस.सिदार द्वारा बताया गया कि ऊर्जा संरक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों और अभिभावकों को ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरुक करना है तथा ऊर्जा संरक्षण के उपायों को दैनिक जीवन मे भी लागू करने से ऊर्जा की बचत की जा सकती है। पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के व्याख्याता एवं उप अभियंता क्रेडा बेमेतरा उपस्थित रहे।

सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर जैतपुरी संबलपुर मारो नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ देव यादव की खबर मो 9098647395

Related Articles

Back to top button