जिला स्तरीय अस्पृश्यता निवाणार्थ सद्भावना शिविर का आयोजन 11 जनवरी को
जिला स्तरीय अस्पृश्यता निवाणार्थ सद्भावना शिविर का आयोजन 11 जनवरी को
देव यादव बेमेतरा 08 जनवरी 2021-आदिवासी विकास विभाग बेमेतरा के द्वारा जिला स्तरीय अस्पृश्यता निवाणार्थ सद्भावना शिविर का आयोजन सोमवार 11 जनवरी 2021 को कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल की अध्यक्षता में शास. प्री मैट्रिक बालक छात्रावास बेरला, विकास खण्ड बेमेतरा, के परिसर में आयोजन किया जाना है। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक बेमेतरा श्री आशीष छाबड़ा, तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री दिव्यांग पटेल पुलिस अधीक्षक बेमेतरा, श्री एस. के. दीवान अपर कलेक्टर, शशिप्रभा गायकवाड़ जिला अध्यक्ष महिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा, श्रीमती सुनीता हीरालाल साहू जिला पंचायत अध्यक्ष बेमेतरा, श्रीमती हीरा वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत बेरला, री नवाज मोहम्मद उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बेरला, श्री रास बिहारी कुर्रे अध्यक्ष नगर पंचायत बेरला, श्री भारत भूषण साहू उपाध्यक्ष नगर पंचायत बेरला, श्री राजेश दुबे पार्षद वार्ड क्र. 14 बेरला सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित होंगे।
सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर जैतपुरी संबलपुर मारो नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ देव यादव की खबर मो 9098647395