नाले की सफाई न होने से वार्डवासी हो रहे परेशान
जगदलपुर – नगर पालिका निगम जगदलपुर के द्वारा नगर निगम के वार्ड क्रमांक 48 अटल आवास में नियमित साफ-सफाई नहीं करवाई जा रही है। जिसकी वजह से नाली पूरी तरह चौक हो गए हैं। इस कारण नालों और नालियों का पानी सड़क पर बहता रहता है। इसके अलावा नाले की सफाई नहीं होने के कारण मच्छर भी पनप रहे हैं। जिससे बीमारियां फैलने की आशंका बनी हुई है। वार्डवासियों द्वारा बताया गया कि हम कई बार वार्ड पार्षद एवं नगर पालिका अधिकारियों को भी नाले और नालियों की सफाई करवाने की गुहार लगाई, लेकिन बावजूद इसके नगर पालिका निगम जगदलपुर द्वारा साफ सफाई नहीं करवाई जा रही है। वार्ड क्र 48 के अटल आवास में जगह-जगह नालियों का गंदा पानी भरा रहता है। वार्डवासी बबलू खान, रहेशन बेगम ने बताया कि ऐसा नाले की नियमित सफाई न करवाने के कारण हो रहा है। इसके अलावा वार्ड में कचरा दान भी नहीं रखे गए हैं। कुछ कचरादान टूटे पड़े हुए हैं। और तो और यह के पार्षद सुनीता सिंह वार्ड वासी को आय निवास बनाना चाहे तो वार्ड वासी उनके घर तक जाते हैं पर उनको घर पर नहीं है रायपुर गए हुए है कहकर वापस भेजा जाता है आखिर जाएं तो जाएं कहां यूं ही वार्डवासी घुम कर रहे जाते है वार्ड वासी का कहना है कि जिसे हमने वार्ड मेबर बनाया है उसी तरह हमारी बात सुने यह कार्य करे लेकिन ऐसा कुछ नहीं करते ना ही वार्ड में आते है वार्ड वासी ने पार्षद के द्वारा नाराजगी जाहिर करते हुए कहा । स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम चला कर गंदगी को हटाने में लगे है यूं ही वार्ड क्र 48 अटल आवास में नजरिया कुछ और ही है नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही से गदगी के ढेर लगे हैं।