छत्तीसगढ़

जैसा कि सर्वविदित है कि *आदित्य शाकद्वीपीय युवा कल्याण समिति छत्तीसगढ़* के तत्वावधान

 

जैसा कि सर्वविदित है कि *आदित्य शाकद्वीपीय युवा कल्याण समिति छत्तीसगढ़* के तत्वावधान में सामाजिक सहयोग से शोकसंतप्त परिवार को आर्थिक सहयोग राशि प्रदान किये जाने का प्रकल्प विगत 4 वर्षों से अनवरत क्रम में जारी है। इसी तारतम्य में कल *दिनाँक 07 जनवरी 2021* को मानिकचौरी निवासी *स्व0 श्री कृष्णानन्द शर्मा जी* की त्रयोदशी में आयोजित श्रद्धाजंलि सभा में उनके परिवार को 42सामाजिक जनों से प्राप्त *कुल 20501 ₹ ( बीस हजार पांच सौ एक रुपये)* उनके परिजनों को प्रदान किया गया।
” *उक्त श्रद्धांजलि राशि परिवार के मुखिया श्री अनिल शर्मा जी को समाज के वरिष्ठ श्री मोहित प्रसाद शर्मा के साथ समिति के अध्यक्ष श्री शैलेंद्र पाण्डेय एवं संरक्षक श्री कृपालु शर्मा के करकमलों से प्रदत्त किया गया*”।
श्रद्धांजलि राशि प्रदान कर *स्व0 श्री कृष्णानन्द शर्मा जी* को उनकी सहजता ,सरलता और मिलनसार प्रवृत्ति के लिए याद करते हुए श्रद्धाजंलि दी गई। तथा उनकी आत्मा की शांति के लिए उपस्थित सामाजिक विद्वानों ने शांति पाठ की साथ ही उनके पुत्रों *चि0 सतीश शर्मा एवं चि0 शशांक शर्मा* को धैर्य रखने और उनके अधूरे कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए कहा । जिससे उनकी दिवंगत आत्मा को शांति मिल सके साथ ही अध्यक्ष महोदय ने उन्हें आगामी समय मे हर सम्भव सहयोग के लिए आश्वस्त किया। ततपश्चात पारिवारिक परम्परा के अनुसार पगड़ी रस्म हुआ। यह रस्म आचार्य श्री राममूर्ति शर्मा जी के द्वारा सम्पन्न किया गया।
कल आयोजित श्रद्धाजंलि सभा मे समिति की ओर से *अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र पांडेय, संरक्षक श्री कृपालु शर्मा उपाध्यक्ष श्री रविन्द्र शर्मा, संचालक श्री संतोष शर्मा, सहकोषाध्यक्ष श्री नीलभद्र शर्मा,सलाहकार द्वय श्री संजय शर्मा एवं श्री उदय शर्मा, कार्यकारी प्रमुख श्री विवेक पाठक, सक्रिय कार्यकारी सदस्य श्री मनोज शर्मा, श्री श्रीकांत शर्मा, श्री श्रीकांत पांडेय श्री आशुतोष शर्मा, श्री संजू शर्मा, श्री सत्यप्रकाश शर्मा, श्री राघवेंद्र शर्मा, श्री सोनू शर्मा, श्री हरिशरण शर्मा श्री अंकित शर्मा, श्री शुभांक शर्मा, श्री देवांक शर्मा श्री तरुण शर्मा,सचिव श्री विवेक शर्मा सह सचिव श्री शुभम शर्मा के साथ समाज एवं परिवार की ओर से श्री हरिहर पाठक श्री मोहित प्रसाद शर्मा, श्री शंकरप्रसाद शर्मा, श्री मोरध्वज पांडेय,श्री रामशरण शर्मा श्री श्यामकिशोर शर्मा , श्री हलधर प्रसाद शर्मा, श्री अनिल शर्मा श्री राममूर्ति शर्मा, श्री दौलत शर्मा, श्री पद्मराज शर्मा,श्री नरेन्द्र पांडेय ,श्री राजेन्द्र शर्मा,श्री अवधेश पांडेय ,श्री चंद्रशेखर शर्मा, श्री नंदकुमार शर्मा, श्री चंद्रभूषण शर्मा श्री शुभाष शर्मा, श्री निरंजनदेव शर्मा, श्री विकास शर्मा श्री पुरणेंद्र शर्मा, श्री अखिल शर्मा, श्री विनायक शर्मा, श्री विनय शर्मा, श्री चक्रधर शर्मा, श्री चित्रसेन शर्मा,श्री आलोक शर्मा, के साथ बड़ी संख्या में सामाजिक सदस्य एवं मातृशक्तियां उपस्थित थीं*।

सूचनाकर्ता 

*आ0शा0यु0क0समिति छत्तीसगढ़*

Related Articles

Back to top button