Uncategorized

धर्मजीत सिंह व आनंद सिंह की उपस्थिति में वनांचल क्षेत्र के आदीवासी भाईयो/बहनों के साथ मनाएंगे नव वर्ष महोत्सव, मड़ई मेला



*प्रेस विज्ञप्ति*
पंडरिया – कुई़ कुकदूर के दुरंचल पहाड़ में बसे प्राकृतिक सौंदर्य स्थल सिंदूरखार ग्राम जो पंडरिया विधानसभा का प्रथम बूथ है वहां आदिवासीय भाईयो/बहनों के साथ इस नव वर्ष के उपलक्ष में बधाई व ,मड़ाई मेला का आयोजन पंडरिया के युवा नेतृत्वकर्ता आनंद सिंह के द्वारा इस रविवार दिनांक 10/1/021 को समय 11 बजे से आयोजित रखा जा रहा है जिसमे लोरमी विधायक व पंडरिया के माटीपुत्र मा. धर्मजीत सिंह विशेष रूप से मुख्यातिथि के रूप में शामिल होंगे

उक्त आयोजन में वनाचल क्षेत्र के अलावा पंडरिया के आसपास के क्षेत्रों से भी लोगो की उपस्थिति रहेगी व इस आयोजन में क्षेत्रीय लोगो की भोजन व्यवस्था के साथ साथ मड़ाई मेले में आए लोगो के लिए सस्कृतिक कार्यक्रम व आदीवासी क्षेत्र के बच्चो के लिए झूले की व्यवस्था की गई है ताकि वनांचल क्षेत्र के बच्चो को भी खुशी व आनंद मिल सके

गौरतलब है कि जब मा.धर्मजीत सिंह पंडरिया के विधायक थे तो प्रतिवर्ष सेंदुरखार ग्राम में आसपास क्षेत्र के साथ इस तरह को मड़ई मेला, सांस्कृतिक आयोजन की व्यवस्था करते थे चूंकि आनंद सिंह के नेतृत्व में पुनः अपने चाचा की बनाई गई परम्परा को आरम्भ करने के लिए वनांचल के क्षेत्रीय लोगो ने आग्रह किया जिसे लेकर आनंद सिंह के द्वारा यह आयोजन करवाया जा रहा है और इस होने वाले आयोजन से क्षेत्र सहित सेंदुरखार, बांगर, आगरपानी, तेलियापानी, पुटपुटा, पोलमी, अमनिया, अमेरा, नेउर सहित आसपास के ग्राम वासियों में खुशी व हर्ष का मोहोल बना हुआ है

Related Articles

Back to top button