रेल मिल में शिरोमणि पुरस्कार समारोह सम्पन्न, Shiromani award ceremony held at the rail mill
भिलाई / शिरोमणि पुरस्कार योजना के अंतर्गत पाली शिरोमणि एव कर्म शिरोमणि पुरस्कार का सम्मान समारोह का आयोजन रेल मिल विभाग के सभागार में किया गया। इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में रेल मिल एवं रोल टर्निंग शॉप के विभाग प्रमुख श्री एम एम गद्रे, मुख्य महाप्रबंधक,(आरएसएम, आरटीएस एवं आरपीडीबी) उपस्थित थे। भिलाई इस्पात संयंत्र के शिरोमणि पुरस्कार योजना के तहत उत्कृष्ट एवं अनुकरणीय कार्य निष्पादन के लिए संयंत्र के रेल मिल एवं रोल टर्निंग शॉप के श्री इन्दिवार अवस्थी,(प्रबंधक) तथा श्री मंगेश कुमार,(सहायक प्रबंधक)को पाली शिरोमणि पुरस्कार एवं श्रीप्रवीण कुमार मेहता (मास्टर ओपेरटर-रोल टर्निंग), श्री खेमलाल निषादराज (ओसीटी),श्री ओम प्रकाश(ओसीटी), श्री अमोली राम देव्हारी(क्रेन ओपेरटर),श्री रमेश कुमार द्विवेदी (मास्टर ओसीटी ),श्री. चोवा राम (आपरेटिव सा),श्री अलोक प्रसन्ना (अस्सिटेंट रोलर),श्री मोहम्मद आफताब आलम (सीनियर ओसीटी),श्री रंजित कुमार नायक (सीनियर कंट्रोलमैन),श्री पुरुषोत्तम प्रसाद कश्यप, (तकनीशियन-विद्युत),श्री जी आनंद राओ,(सीनियर ऑपरेटिव–फर्नेस),श्री. गुलशन कुमार केशव मरकम(एसीटी),श्री प्रेमनाथ (सीनियर तकनीशियन-यांत्रिकी), श्री नवीन चंद्र बोस(एसीटी),श्री मोहम्मद आसिम (मेनिपुलेटर),श्री अरुण कुमार सोनी(सीनियर ओसीटी), को कर्म शिरोमणि पुरस्कार हेतु चयन हुआ । कर्म शिरोमणि पुरस्कार एवं पाली शिरोमणि का मुख्य उद्धेश्य अपने कार्यस्थल में नवीनता, बेहतर संसाधनों का उपयोग एवं संगठनात्मक उद्देश्यों को पूरा करने, सुरक्षा के मानक मापदण्डों के साथ विभाग में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले कर्मठ एवं सृजनशील कार्मिको को विशेष पहचान प्रदान कर सम्मानित करना है । समारोह में चयनित कार्मिको को श्री एम एम गद्रे,मुख्य महाप्रबंधक,(आरएसएम, आर टीएस एवं आरपीडीबी) द्वारा स्मृती चिन्ह ,प्रशस्ति पत्र,उनके जीवनसाथी को प्रशंसा पत्र तथा एक मिठाई का कूपन देकर सम्मानित किया गया । पुरस्कृत कार्मिको ने अपने उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के पुरस्कार से उनका मनोबल बढ़ा है एवं उन्हें और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिली है । कार्यक्रम का संचालन श्री नरेन्द्र इंगले, वरि. प्रबंधक (कार्मिक) ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन सुश्री समायला अंसारी,सहायक प्रबंधक (कार्मिक) ने किया । ्र0000
12 जनवरी तक सुशील कुमार संभालेगें आयुक्त का दायित्व दुर्ग 7 जन0 ! निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन दिनांक 8 जनवरी से 12 जनवरी तक स्वास्थ्य उपचार हेतु आकस्मिक अवकाश पर रहेगें। उक्त अवधि में निगम आयुक्त का चालू प्रभार का निर्वहन करने नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 69 (4) के शक्तियों को प्रयोग में लाते हुये श्री सुशील कुमार बाबर कार्यपालन अभियंता को प्रभार दिया गया है। उनका माबाईल नंबर 940608335कसे अधिकार प्रत्यायोजित किया है ।