छत्तीसगढ़

कवर्धा नगर पालिका क्षेत्र के 14 नवीन उचित मूल्य दुकान आंबटन के लिए आवेदन आमंत्रित

कवर्धा नगर पालिका क्षेत्र के 14 नवीन उचित मूल्य दुकान आंबटन के लिए आवेदन आमंत्रित

कवर्धा, 07 जनवरी 2021। जिला खाद्य अधिकारी श्री अरूण मेश्राम ने बताया कि नगर पालिका कवर्धा क्षेत्र के अंतर्गत परिसीमन उपरांत वार्डों की संख्या में वृद्धि होने से 14 नवीन उचित मूल्य दुकान स्थापित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नगर पालिका कवर्धा क्षेत्र में नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकान आवंटन के लिए छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 के तहत जिले में स्थित लैम्पस, पैक्स, उपभोक्ता भंडार, महिला स्व. सहायता समूहों और अन्य सहकारी समितियों से जो उचित मूल्य की दुकान के संचालन के लिए इच्छुक हैं, वह आवेदन पत्र समस्त दस्तावेजों के साथ आमंत्रित कर सकते है। वे संस्था  विहित प्रारूप एक में अपना आवेदन पत्र संबंधित दस्तावेज सहित विज्ञप्ति जारी दिनांक से दिनांक 15 जनवरी तक ऑनलाइन छत्तीसगढ़ खाद्य की वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रत्येक शासकीय उचित मूल्य दुकान के लिए पृथक-पृथक आवेदन किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button