भिक्षावृत्ति, बालश्रम, अपषिष्ट पदार्थ संग्राहक रोकथाम अभियान

भिक्षावृत्ति, बालश्रम, अपषिष्ट पदार्थ संग्राहक रोकथाम अभियान
कवर्धा, 07 जनवरी 2021। जिले में भिक्षावृत्ति, बालश्रम, अपशिष्ट पदार्थ संग्राहक एवं जरुरतमंद बच्चों के चिन्हांकन के लिए दिनांक 15 दिसम्बर 2020 से 15 जनवरी 2021 तक अभियान चलाया जा रहा है।
जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने बताया कि जिले के सभी विकासखण्ड कवर्धा, बोडला, स.लोहारा, पण्डरिया के विभिन्न स्थानो मे जाकर जिला बाल संरक्षण इकाई, पुलिस विभाग, श्रम विभाग, चाईल्ड लाईन 1098 एवं महिला सेल के संयुक्त टीम द्वारा बस स्टैण्ड, पेट्रोल पम्प, व्यवसायिक परिसर, ढांबा, किराना दुकान, कबाड़ी दुकान, मोटर गैरेज एवं अन्य चिन्हांकित स्थानों में जाकर भिक्षावृत्ति, बालश्रम, अपशिष्ट पदार्थ संग्राहक के चिन्हांकन का कार्य एवं प्रचार प्रसार, निरीक्षण एवं जागरुकता अभियान के माध्यम से बच्चो को शिक्षा एवं समाज के मुख्य धारा में जोड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है एवं भिक्षावृत्ति, बालश्रम, अपशिष्ट पदार्थ संग्राहक से होने वाले सामाजिक, आर्थिक, शारिरिक एवं मानसिक दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी देकर संबंधित बच्चे प्राप्त होने पर उनका चिन्हांकन किया जा रहा है। रेस्क्यू टीम द्वारा कुल 5 देखरेख एवं सुरक्षा की जरुरतमंद बच्चों को रेस्क्यू कर चिन्हांकित बच्चो का कोरोना जांच कराने के उपरांत बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। बाल कल्याण समिति के आदेशानुसार 4 बालको को शासकीय बालगृह भेजा गया व 1 बालिका को उनके पिता को सुपुर्द किया गया।