गांव के बच्चों को पढाने कोंडागांव पुलिस के सहयोग से आईटीबीपी हड़ेली कैम्प ने शुरू की वर्चुअल क्लास
धुर नक्सल प्रभावित ग्राम हड़ेली में ‘मनवा नवा नार’ के तहत कोंडागांव पुलिस और आईटीबीपी की पहल
कोंडागांव। पुलिस अधीक्षक कोंडागांव सिद्धार्थ तिवारी एवं कमांडेंट आईटीबीपी 41वीं वाहिनी पवन सिंह के निर्देषन व कंपनी कमांडर कैप्प हड़ेली पवन कुमार के नेतृत्व में ग्राम हड़ेली और पास के अन्य गांवों के बच्चों के लिए आनलाइन वर्चुअल क्लास चलाकर आईटीबीपी के द्वारा एक अनूठी पहल की गई है। प्रतिदिन शाम को आइटीबीपी के जवानों के द्वारा वर्चुअल क्लास का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें स्नातक स्तर के प्रशिक्षित जवानो द्वारा क्लास ली जा रही है।
इसमें विभिन्न आनलाइन शिक्षण कार्यक्रम के लिए यू ट्रयूब एवं ई-लर्निंग वेबसाइटों का उपयोग किया जा रहा है जो बच्चों के ज्ञान बढ़ाने और सीखने के लिए पर्याप्त अवसर देकर मुख्य स्ट्रीमलाइन की ओर आकर्शित करने के लिए किया जा रहा है। दैनिक आधार पर कैप्सूल कोर्स का यह मूल्य संवर्धन उन्हें उच्च अध्ययन करने में सक्षम बनाता है जो इन बच्चों को सशक्तीकरण में मदद करेगा। एक सप्ताह बाद छात्रों का अलग अलग उनके पाठ्यक्रम के आधार पर 03 समूह बनाया जाएगा। पहला समूह – एलकेजी से 4 वीं कक्षा तक, दूसरा समूह – कक्षा 5 वीं से 7 वीं, तीसरा समूह – कक्षा 8 और उससे ऊपर, जिसके बाद बच्चो का उनके समूह के आधार पर आॅनलाईन प्लेटफार्म के माध्यम से क्लास ली जायेगी। शुरूआती 1-2 दिन में सिर्फ हड़ेली के बच्चे ही क्लास के लिए आ रहें थे पर जैसे आस पास के लोगो को ‘मनवा नवा नार’ अभियान के बारे में जानकारी मिलि तब अन्य पास के गांव के बच्चे भी पढ़ने आने लगे इस तरह वर्तमान में नक्सल प्रभावित क्षेत्र के लगभग 50 बच्चे इस वर्चुअल क्लास के माध्यम से पढ़ाई कर रहें है।