छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
तरीघाट मे 9 व 10 जनवरी को जसगीत का आयोजन, प्रसिद्ध टीमे लेंगी भाग

पाटन–पुरातात्विक ग्राम तरीघाट मे 9 व 10 जनवरी को जसझांकी आयोजन किया गया है कार्यक्रम भाठापारा स्कूल के पास होगा, जिसमें क्षेत्र की प्रसिद्ध मंडलियां भाग लेंगी ,कार्यक्रम में आकर्षक पुरस्कार भी रखे गए हैं ,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दुर्ग सांसद विजय बघेल होंगे,अध्यक्षता पुर्व सरपंच गणेश भारती करेंगे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में संतराम कुम्भकार जी रहेंगे, समापन समारोह के अतिथि के रूप में मंच पर पाटन जनपद अध्यक्ष श्रीमती रामबाई सिन्हा होंगी, अध्यक्षता गांव के युवा सरपंच अशोक साहू करेंगे विशिष्ट अतिथि दुर्गा नेताम होंगी,कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मीकांत सिन्हा, सुनील सिन्हा करेंगे