छत्तीसगढ़

गैस कटर लेकर ATM में चोरी करने पहुंचा युवक, काटने पर भी नहीं कटी मशीन तो शटर गिराकर भागा

भिलाई. इस्पात नगरी भिलाई में चंद्रा-मौर्या टॉकीज के पास स्थित केनरा बैंक के एटीएम में एक युवक ने गैस कटर से ATM काटकर चोरी की कोशिश की है। युवक अपने साथ ट्रॉली बैग में गैस कटर लेकर पहुंचा था। उसने एटीएम मशीन को गैस कटर से काटने की कोशिश की। नाकाम होने पर शटर गिराकर वहां से भाग गया। पुलिस ने बताया कि सोमवार को बैंक मैनेजर की शिकायत के बाद अपराध दर्ज किया गया है। घटना दो से चार जनवरी के बीच की घटना है। एटीएम के बगल में स्थित बैंक के सभी कर्मचारी दो जनवरी शाम करीब छह बजे घर चले गए थे। चार जनवरी की सुबह सभी कर्मचारी बैंक पहुंचे तो उन्हें एटीएम का शटर बंद हालत में मिला। शटर उठाकर देखने पर उन्हें एटीएम क्षतिग्रस्त हालत में मिला। शिकायत पर सुपेला पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की पतासाजी शुरू कर दी है।

 

एटीएम के सीसीटीवी में कैद हुआ आरोपी
पुलिस ने बताया कि एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच करने पर उसमें एक आरोपी दिखा है। रात के अंधेरे में एक बैग में हैंड गैस कटर लेकर घुसा था। काफी प्रयास के बाद भी वो एटीएम को काटने में सफल नहीं हो सका। घटना के समय एटीएम में लाखों रुपए थे। लाख कोशिश के बाद भी चोर मशीन से पैसे निकालने में सफल नहीं हो पाया। सोमवार सुबह जब बैंक मैनेजर ने मशीन चैक किया तो उसमे पैसे सही सलामत मिले। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पतासाजी कर रही है।

Related Articles

Back to top button