छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कमल का फुल तोड़ने तालाब में उतरे दो भाइयों की मौत : मौहल्ले में मातम पसरा

भिलाई – सुन्दर नगर के निम्हा तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई, सूचना मिलते ही सुपेला पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुच बच्चों को अस्पताल पहुचाया, प्राप्त जानकारी अनुसार शुभम सावले 10 वर्ष और आयुष 8 वर्ष दोनों भाई समेत 5 बच्चों तालाब से कमल का फुल तोड़ने तालाब में उतरे थे, तालाब की गहराई का अंदाज़ा उनको नहीं था तो वो पांचो बच्चे डूबने हुए चिल्लाने लगे उनकी आवाज़ सुनकर वही खेल रहे दो बच्चों ने शाहस का परिचय देते हुए पानी में छलांग लगा दी, और बच्चों को खोजकर पानी से निकाला, जिसमे से दो बच्चे शुभम और आयुष को बेहोशी की हालत में पानी से निकाला गया पानी से निकाले जाने के बाद उनकी सासें चल रही थी, मौके पर मौजूद दोनों भाइयों की 13 वर्षीय बहन ने आसपास मौजूद गाड़ियों से अस्पताल ले जाने की गुहार लगाईं लेकिन वहा किसी की मानवता नहीं जागी, अंततः सुपेला पुलिस के पहुचने के बाद तत्काल 112 की सहायता से दोनों बच्चों को अस्पताल भेजा गया लेकिन जब तक बहुत देर हो चुकी थी, डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया, आसपास के लोगो ने की होती सहायता तो शायद बच्चे जिंदा होते !

तालाब पर मौजूद लोगो के बीच बच्चों को बचाने तालाब में कूदने वाले लड़के और लड़की के शाहस को लेकर चर्चा बनी रही, जिस तरह से उन दोनों ने बच्चों को तालाब के अन्दर से पैर की सहायता से टोकर खोजकर निकाला, ऐसे बच्चों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए और आसपास मौजूद गाड़ी वालो को भी मानवता का परिचय देना चाहिए था,

शुभम और आयुष के पिता रमेश सावले ने बताया कि दोपहर को बच्चे मेरे सामने खेलकर आये तो मैंने उनको डाट फटकार लगाईं कि दिन भर खेलते रहते हो चलो पढाई करो अब बाहर मत निकलना, और उसके बाद मै पॉवर हाउस मार्किट चला गया वहा से धमतरी के लिए निकला था की रास्ते में फोन आया की जल्दी घर पहुचो, घर पहुच के देखा तो सब कुछ ख़तम हो चूका था !

Related Articles

Back to top button