थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत इतावर-लेण्ड्रा के जंगलों में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़

*थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत इतावर-लेण्ड्रा के जंगलों में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़*
*सामान छोड़ भागे माओवादी, सर्चिंग के दौरान मौके से बंदूक, वायरलेस सेट, डेटोनेटरर्स, माओवादी साहित्य, राशन सामान, दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद
*डीआरजी, एसटीएफ एवं कोबरा की संयुक्त कार्यवाही*
जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् थाना गंगालूर से डीआरजी, एसटीएफ एवं कोबरा की संयुक्त टीम, सावनार, कुरचोली, इतावर, लेण्ड्रा की ओर निकली थी ।
अभियान के दौरान आज दिनांक 06.01.2021 को संयुक्त बल द्वारा इतावर और लेण्ड्रा के मध्य जंगलों में माओवादी कैम्प ध्वस्त किया गया । माओवादी कैम्प में सामान छोड़कर भाग खड़े हुये । मौके पर सर्चिंग से माओवादी कैम्प से 01 नग बंदूक, वायरलेस सेट, डेटोनेटर, टिफिन बम, माओवादी वर्दी, पोच, पिटठू माओवादी साहित्य, पटाखें, बर्तन, राशन सामग्री, दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया ।