एक रूपया और एक पैली धान देकर बढ़ाया किसानों का मान
रामानुजनगर। पीसीसी चीफ के निर्देशानुसार NSUI प्रदेशाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष के आह्वान पर ब्लॉक रामानुजनगर द्वारा धान खरीदी केंद्र में पहुँचकर नई दिल्ली में कृषि बिल के विरोध में धरने पर बैठे किसानों के समर्थन में 1 पैली धान व 1 रुपये का सहयोग करने हेतु अभियान की शुरुआत के लिए जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश राजवाड़े, जिला पंचायत सभापति श्रीमति उषा, प्रदेश महामंत्री इस्माईल खान ने किसानों से आग्रह किया, आज 25 किसानों ने सहयोग हाथ बढ़ाया। इस दौरान एकत्र धान को NSUI ब्लॉक रामानुजनगर की टीम के सुपुर्द रखा गया और रामानुजनगर ब्लॉक के सभी किसानों से सहयोग हेतु निवेदन किया गया। इस दौरान धान खरीदी केंद्र में NSUI जिला संयोजक अविनाश साहू और दीपक बिसेन द्वारा उपस्थित किसान भाईयों से मुख्य विषयों पर चर्चा किया।
इस दौरान कृषक उपज और वाणिज्य सबसे खतरनाक कानून है इस कानून के अंतर्गत एक देश, एक बाजार बनाने की बात कही गई है इस कानून के तहत कोई भी पेन कार्ड धारक वयक्ति कंपनी, सुपरमार्केट किसी भी किसान का माल किसी भी जगह पर खरीद सकते है कृषि उपज की बिक्री कृषि मंडी, सहकारी समिति में ही होने की अनिवार्यता हटा दी जाएगी। इस कानून के तहत किसानों को उनके होने वाले कृषि उत्पादों को पहले से तय दाम पर बेचने के लिए कृषि व्यवसायी फार्मों, प्रोफेसर, थोक विक्रेताओं, निर्यातकों या बड़े खुदराओ के साथ अनुबंध करने का अधिकार दिए जाने की बात कही गई है। जानकार कह रहे हैं कि इसे सरल भाषा में ”कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग” या ठेका खेती भी कहा जा सकता है, इससे खेती किसान में कंपनी राज शुरू हो जाएगा। NSUI जिला संयोजक अविनाश साहू, दीपक बिसेन, मनोज यादव, राहुल सिंह, जीवधन, रविचंद्र, जयसिंह, दीपक पैकरा, विवेक साहू, प्रेम यादव इत्यादि काफी संख्या में NSUI के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।