केशकाल में छत्तीसगढ़ स्टेशनरी एवं स्पोर्टस प्रतिष्ठान के शुभारंभ में पहुँचे विधायक संतराम
✍के शशिधरण
केशकाल। बस स्टेण्ड केशकाल में दिनांक 05 जनवरी 2021 को नूतन वर्ष के प्रथम सप्ताह में छत्तीसगढ़ स्टेशनरी एवं स्पोर्टस के नाम से नवीन प्रतिष्ठान का शुभारंभ संतराम नेताम विधायक केशकाल एवं उपाध्यक्ष बस्तर विकास प्राधिकरण के हाथों से फीता काटकर किया गया है। उल्लेखनीय है, कि दिनांक 05 जनवरी 2021 को विधायक संतराम नेताम के करकमलों द्वारा शुभारंभ हुआ है, इस प्रतिष्ठान के मालिक व संचालक अरमान मेमन पिता श्री असलम मेमन का सुपुत्र है जो कि दैनिक देशबंधु समाचार पत्र केशकाल के संवाददाता होने के साथ ही साथ कांग्रेस पार्टी केशकाल के कार्यकर्ता भी है। नवीन प्रतिष्ठान छत्तीसगढ़ स्टेशनरी एवं स्पोर्टस का शुभारंभ अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने अरमान मेमन एवं इनके पिता श्री असलम भाई को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है। इस प्रतिष्ठान में सभी सटेशनरी सामान के अलावा फोटो कापी, लेमीनेशन व अन्य समान के थोक व चिल्हर में उपलब्ध है।