छत्तीसगढ़

साजा गुप्ता क्लिनिक में कथित डॉक्टर की लापरवाही से, 10 वर्षीय बच्चे की जान जाते जाते बची तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य साजा पहुंचे तब

डा.एम एल गुप्ता का पुत्र चलाता है क्लिनिक

साजा में संचालित है गुप्ता क्लिनिक
लॉकडाऊन के समय मे इसी क्लिनिक को किया गया था सील

बेमेतरा :बेमेतरा जिले में इन दिनों गांव-गांव में झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार है। चाय की गुमटियों जैसी दुकानाें में झोलाछाप डॉक्टर मरीजों का इलाज कर रहे हैं। मरीज चाहे उल्टी, दस्त, खांसी, बुखार से पीड़ित हो या फिर अन्य कोई बीमारी से। सभी बीमारियों का इलाज झोलाछाप डॉक्टर करने को तैयार हो जाते हैं। मरीज की हालत बिगड़ती है तो उससे आनन फानन में सरकारी अस्पताल भेज दिया जाता है।

ऐसा ही एक मामला बेमेतरा जिले के साजा नगर पंचायत में संचालित गुप्ता क्लिनिक में आया है जहां एक 10वर्षीय.बच्चे को इंजेक्शन लगाने के बाद बच्चे का हालत बहुत बिगड़ गया

मिली जानकारी के अनुसार साजा के समीप ग्राम सोमई खुर्द के 10 वर्षीय बालक की जान बाल बाल बची सोमई खुर्द निवासी बच्चे का नाम गोपाल भारती/पिता हुमलाल भारती साजा के एक निजी चिकित्सालय गुप्ता क्लिनिक में अपना इलाज कराने आया था और.बच्चे को इंजेक्शन लगया , इंजेक्शन लगते ही बच्चे के मुंह से झाग आना शुरू हो गया ,जैसे तैसे बच्चे की हालत बिगड़ते देख बच्चे के पिता तत्काल साजा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाये और साजा बीएमओ एवं टीम ने इलाज करना चालु किये ऑक्सीजन लगाये तब बेमेतरा जिला.अस्पताल रिफर किये जहाँ डॉक्टरों की अथक प्रयास से बच्चे के स्वास्थ्य में सुधार आया

ज्ञात हो की विगत कई वर्षों से साजा क्षेत्र में झोला छाप डॉक्टरों द्वारा चिकित्सकीय कार्य किया जा रहा है जिस पर जिला प्रशासन का ध्यान नही है शायद किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहे है
===
10वर्षीय एक.बच्चे को बेहोशी के.हालत में अस्पताल लाये जहां स्थिति बहुत ज्यादा खराब हो गया था बच्चे के पिता ने बताया की साजा के गुप्ता क्लिनिक में इंजेक्शन लगवाने के बाद तबीयत बिगड़ने लगा फिर हास्पीटल लाये जहां समय पर इलाज होने के कारण बच्चे का जान बच गया और गुप्ता क्लिनिक के लापरवाही के बारे में साजा.एसडीएम को सुचना कर.दिया.हु

डा.अश्वनी वर्मा बीएमओ साजा जिला.बेमेतरा

===

संजु जैन सबका संदेश न्युज बेमेतरा=7000885784

1 2Next page

Related Articles

Back to top button