झोला छाप डाक्टर गुपचुप तरीके से कर रहे ईलाज
राजा ध्रुव। जगदलपुर /दरभा ग्राम पंचायत मावलीपदर के पांडेगुडा में झोला छाप डॉक्टर एक बार फिर अपनी दुकान जमाने लगे है। बिना डिग्री के झोपड़ियों में क्लीनिक का संचालन कर इलाज किया जा रहा है। सर्दी, खांसी, जुकाम से लेकर अन्य बीमारियों तक के इलाज का दावा करने से ये झोलाछाप बाज नहीं आ रहे। प्रशासन ने करीब दो साल पहले शहर व ग्रामीण इलाकों में धुआंधार अभियान चलाकर अवैध क्लीनिक पर कार्रवाई की थी। प्रशासन अब इस ओर ध्यान नहीं दे रही, इसका पूरा फायदा फिर एक बार उठाया जाने लगा है।
दरभा ब्लाक के ग्रामीण इलाकों में घूम-घूमकर इलाज करने वाले अपने कंधे पर दवाइयों, इंजेक्शनों का बैग लटकाकर बिना डिग्री के डॉक्टर इन दिनों घर घर जाकर ईलाज करते है। इनमें से अधिकांश इलाकों में झोलाछाप डॉक्टर एक छोटे से कमरे में अपनी क्लीनिक खोलकर मरीजों का इलाज कर रहा है। साथ ही मोटी रकम वसूल रहा है। और मामूली जुकाम से लेकर मलेरिया, टाइफाइड, पेट में अल्सर, लकवा, जैसी बीमारियों के इलाज का दावा करते हैं। यही नहीं इलाज के दौरान किसी मरीज की तबियत ज्यादा खराब होने की स्थिति में उक्त डॉक्टर अपना हाथ खड़े कर देते है।