ग्राम मुरमुंदा में कांग्रेस छोड़ शिवसेना में शामिल हुए,

नंदिनी अहिवारा से राकेश जसपाल,,
*शिवसेना छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा संगठन विस्तार के अंतर्गत अहिवारा विधानसभा में* एक दिवसीय बैठक का आयोजन ग्राम मुरमुंदा के मंगल भवन में बढ़ी संख्या युवा कांग्रेस छोड़ कर *शिवसेना की सदस्यता लिया जिसमें मुरमुंदा चेटवा, मुड़पार मुहरेंगा, कढ़का,और अछोटी से बैठक का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ!*
प्रवक्ता के रूप में प्रदेश संगठन महामंत्री राजेश ठावरे, प्रदेश उपाध्यक्ष शिवराम केसरवानी ,एवं दुर्ग जिला अध्यक्ष शैलेंद्र सोनी, युवा सेना जिला अध्यक्ष अकाश सिंह,और अहिवारा नगर अध्यक्ष एवं राजा गायकवाड के नेतृत्व में यह बैठक का आयोजन किया गया था!
*जिसमें पूर्व शिवसैनिक रूपेश राठौर को अहिवारा विधानसभा का प्रभारी,* राजा गायकवाड,अहिवारा नगर उपप्रमुख मुरमुंदा से अजय भट्ट ग्राम अध्यक्ष, साहिल भारती ग्राम सचिव, देवेंद्र तिवारी संगठन सचिव, चेतन पाल ग्राम महासचिव, रवि बंजारे ग्राम संरक्षक, रवि चक्रधारी ग्राम उपाध्यक्ष,मुहरेंगा से अनिल अडिल ग्राम अध्यक्ष, भुनेश्वर कुर्रे ग्राम सचिव, साहिला अडील ग्राम महासचिव, नियुक्त किया गया संगठन के कार्य शैली पर क्रमशाह प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राम केसरवानी जिला अध्यक्ष नव नियुक्त अहिवारा विधानसभा प्रभारी रुपेश राठौर सभी को जानकारी दी और नए शामिल हुए सभी सदस्यों को संगठन हित में कार्य करने संगठन विस्तार करने सहित जनहित के विषयों कार्य करने का संकल्प लिया जिसमें मुख्य रुप से उपस्थिति। लक्ष्य, बंजारे, राजेश यादव, साधु, ओंकार, देवेंद्र, लीलाधर, डीगेन्द्र, राहुल,अकाश, शेखर, युवराज, हिमांशु, आदि, सैकड़ों शिवसैनिक उपस्थिति थे