संगठन ने भरोसा जताया है, उस पर खरा उतरने हर सम्भव कोशिश करूंगा : नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष ने वरिष्ठ नेताओं का जताया आभार नागेंद्र राय
संगठन ने भरोसा जताया है, उस पर खरा उतरने हर सम्भव कोशिश करूंगा : नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष ने वरिष्ठ नेताओं का जताया आभार नागेंद्र राय
बिलासपुर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी,एल पुनिया, प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बधेल की सहमति से छ, ग प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने प्रदेश समस्त नगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों में ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति की है वही कांग्रेस पार्टी के द्वारा मस्तूरी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवनियुक्त नागेंद्र राय पर भरोसा जताया है, उस पर वे खरा उतरने हर सम्भव कोशिश करेंगे. नागेंद्र राय को मस्तूरी ब्लॉक का बड़ा दायित्व देने के लिए संगठन के वरिष्ठ नेताओं का आभार जताया है.लालखदान निवासी नागेंद्र राय नवनियुक्त अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी से जो भी निर्देश जारी होगा, उसके अनुरूप सभी के साथ मिलकर काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी दी है. इस तरह पार्टी को मजबूती देने के लिए जोरशोर से काम किया जाएगा. सभी के सहयोग और वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन के साथ काम किया जाएगा और संगठन को मजबूती दी जाएगी.
विवेक देशमुख मस्तूरी