छत्तीसगढ़

सरकार की योजनाएं जनकल्याणकारी ,, महेश चन्द्रवंशी

।। सरकार की योजनाएं जनकल्याणकारी ,, महेश चन्द्रवंशी

कुण्डा- छत्तीसगढ़ शासन पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य महेश चंद्रवंशी विधानसभा क्षेत्र पंडरिया के पंडरिया मुख्यालय में स्थित विश्राम भवन में रविवार को दोपहर 3:00 बजे से पत्रकार वार्ता के साथ-साथ आवश्यक बैठक बुलाकर विकासखंड पंडरिया अंतर्गत पत्रकारिता में सरकार की योजना को जन जन तक पहुंचान पहुंचाने की अपील किया है। उन्हें प्रचार प्रसार करने की बात कही इस पत्रकार वार्ता में उन्होंने बताया कि प्रदेश की महती योजना नरवा, गरुवा, घुरुवा, बारी है । उन्होंने बताया कि प्रदेश की भूपेश सरकार पत्रकारों के हित में कई कार्य कर रहे हैं जिसमें से पत्रकारों को अधिमान्यता प्रदान करना, एवं शहर से लेकर ग्रामीण तक पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की बात कही। इस वार्ता के दरमियान पंडरिया पत्रकार संजु तिवारी ने पंडरिया में प्रेस क्लब भवन बनाने की पत्रकारों की ओर से मांग किया। जिस पर चंद्रवंशी ने सकारात्मक पहल करने की बात कही। पत्रकारों से चर्चा के दरमियान पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य ने कहा कि प्रदेश सरकार गांव, गरीब, किसानों की सरकार है । उन्होंने कहा कि गोधन न्याय योजना सरकार की ग्रामीण अंचल में खुशहाली लाने वाली योजना है ।
वही धान खरीदी पर धान के कटोरा कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ में अन्नदाता को उनके परिश्रम का उचित प्रतिफल शासन द्वारा दिया जा रहा है। किसान योजना किसानों को खेती की ओर प्रोत्साहित करने के लिए छत्तीसगढ़ में मील का पत्थर साबित हो रहा है । इस कार्यक्रम में विकास खंड पंडरिया के सभी पत्रकार एवं कांग्रेस कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।।

Related Articles

Back to top button