छत्तीसगढ़
श्रीमती इरशाद बेगम बने बालक कल्याण समिति जिला कबीरधाम के सदस्य

।। श्रीमती इरशाद बेगम बने बालक कल्याण समिति जिला कबीरधाम के सदस्य ।।
।। कुंडा न्यूज़ ।।
छत्तीसगढ़ शासन के महिला एवं बाल विकास विभाग के उप सचिव के द्वारा जारी पत्र में बालक कल्याण समिति जिला कबीरधाम के लिए, कुंडा के श्रीमती इरशाद बेगम को सदस्य चयन किया गया है ।
श्रीमती इरशाद बेगम के पिता मोहम्मद बशीर खान अविभाजित मध्यप्रदेश में लोक निर्माण विभाग में कैबिनेट मंत्री थे एवं मंत्री पद पर रहते हुए उनका इंतकाल हुआ था । बालक कल्याण समिति के सदस्य का यह कार्यकाल आगामी 3 वर्षों के लिए आदेशित हुआ है ।।