शिक्षक कला व साहित्य अकादमी का नववर्ष मिलन समारोह संपन्न

दुर्ग। शिक्षक कला व साहित्य अकादमी दुर्ग जिला के तत्वावधान में नववर्ष के आगमन पर नववर्ष मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन संयोजक डॉ. शिवनारायण देवांगन आस के संयोजन में शनिवार को जे. आर. डी. शा. बहु. उ. मा. शाला दुर्ग में कोरोना काल के बाद पहला आफ लाईन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि-श्रीमती जागेश्वरी मेश्राम छत्तीसगढ़ फिल्म अभिनेत्री थी। अध्यक्षता डॉ. कल्पना द्विवेदी प्राचार्य जेआरडी शास.बहु. उ. मा. शाला ने की। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में अमृतांजली सिंह- प्राचार्य भोरमदेव महाविद्यालय पैरी बालोद, ज्योति चन्द्राकर अध्यक्ष जन समर्पण एक प्रयास फाउंडेशन दुर्ग, वीणा दुबे मीडिया रिपोर्टर प्रभात टी.व्ही भिलाई, कौशलेन्द्र पटेल प्रातांध्यक्ष शिकसा छत्तीसगढ व अरूण साहू जिलाध्यक्ष शिकसा बालोद उपस्थित रहे।
इस असवर पर मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। सरस्वती वंदना नंदनी देशमुख व राजगीत आरिफ खान ने प्रस्तुत किए। अपने संबोधन में अतिथियो ने शिक्षक कला व साहित्य अकादमी के कार्यो का तारीफ करते हुए बधाई दिया ।
इस अवसर पर सभी नये सदस्य को सदस्यता प्रमाण पत्र का वितरण किया गया, आई कार्ड के लिए फार्म भरवाया तथा एक-दूसरे से परिचय करते हुए गीत,संगीत व नृत्य की प्रस्तुति हुई। कार्यक्रम का संचालन-संजय मैथिल व आभार प्रर्दशनकुलदीप सिंह वर्मा ने किया।