देश दुनिया

शादी समारोह में जाने पर रहता था घर में चोरी का का डर, अब निश्चित हो जाइये, जानने के लिए पढ़े पूरी खबर

राजस्थान के जोधपुर जिले में पुलिस की ओर से नई पहल की गई है। इससे अब लोग निश्चित होकर अपने प्रियजनों की शादी को एन्जॉय कर पाएंगे। साथ ही उनका घर में चोरी होने का भय भी खत्म होगा।जोधपुर
यदि आप किसी विवाह समारोह या आवश्यक कार्य से जोधपुर से बाहर जा रहे हैं और आपको घर में चोरी हो जाने का डर सता रहा है, तो अब निश्चित हो जाइये। आपको डरने की जरूरत नहीं है । ऐसा इसलिए क्योंकि जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से नए साल में खास पहल के चलते आपके इस डर को खत्म करने का इंतजाम कर दिया है। दरअसल जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी (पूर्व) ने एक नवाचार किया है, जिसके तहत यदि आप किसी भी कार्य से घर से बाहर जा रहे हैं और आपके घर में कोई नहीं है तो आप पुलिस को सूचित करें कि इस दिन से इस दिन तक हम घर से बाहर रहेंगे। हमारे घर में कोई नहीं रहेगा। इसके बाद पुलिस आपके घर की हिफाजत करेगी। आपके घर पर विशेष गश्त की व्यवस्था की जाएगी।पुलिस को देना होगा मोबाइल नंबर और घर का पता
मिली जानकारी के अनुसार इसके लिए आपको बस इस सूचना के साथ आपका मोबाइल नंबर, आपके घर का पता और मकान की एक फोटो पुलिस को मुहैया करवानी है। इसके बाद आप निश्चित हो जाइए , क्योंकि अब आपके घर कोई भी चोर चोरी नहीं कर पाएगा।
आपकी ओर से दी गई सूचना के बाद पुलिस विभाग कंट्रोल रूम की ओर से समस्त गश्त करने वाले पुलिसकर्मियों को सूचना दे दी जाएगी। चाहे वह पेट्रोलिंग करने वाले हो या चेतक या पैदल गश्त वाले, सभी को मोबाइल पर इस बाबत सूचना दी जाएगी। लिहाजा इसी तरह आपके घर की तरफ अतिरिक्त और पैनी नजर पुलिस की रहेगी ।जोधपुर में जल्द ही लागू होगी यह व्यवस्था
ऐसे में यदि कोई चोर आपके घर की ओर आता है, तो उसकी खैर नहीं होगी। माना जा रहा है कि पुलिस विभाग की ओर से यह नवाचार किए जाने के बाद शहर में हो रही चोरियों पर कहीं ना कहीं अंकुश लगेगा। हालांकि यह अवस्था अभी लागू नहीं हुई डीसीपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि इस व्यवस्था को लेकर और मंथन चल रहा है, ताकि पुख्ता रूप से यह व्यवस्था शहर में लागू की जा सके। लोगों को सुरक्षित और आश्वस्त किया जा सके कि जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के होते आपके घर में कोई नजर उठाकर भी नहीं देख सकता। संभवत ऐसी व्यवस्था भारत भर में पहली बार जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट में की जा रही है

Related Articles

Back to top button