छत्तीसगढ़

200 रुपए के नकली नोट के साथ युवक गिरफ्तार

200 रुपए के नकली नोट के साथ युवक गिरफ्तार
अजय शर्मा सब का संदेश
जांजगीर बनारी के पूटपुरा चौक के पास 200 रुपए का नकली नोट खा पाने वाले एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया और उससे लगभग 9 नकली नोट जब तक कर पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार जांजगीर थाना अंतर्गत श्याम एग्रो राइस मिल के पूतपुरा के मोड में पास लगे एक गुपचुप ठेला में एक युवक पहुंचा और उससे चाट की मांग की युवा के कहने पर ठेला संचालक ने उसे चाट दीया। इसे खाने के बाद युवक ने उसे 200 रुपए का नोट दिया मगर नोट के नकली होने की आशंका पर उसने इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी।तब युवक मौके से भागने लगा ग्रामीणों की मदद से उसे पकड़ा गया और इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम भारतीय प्रसाद लहरें पिता भगवती प्रसाद बताया। पुलिस ने उसके कब्जे से 200 रुपए के नव नोट जप्त किया और उससे पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Back to top button