अरंडी में तोड़फोड़ कर घर से बेदखल करने वालों में से 26 ने किया न्यायालय में सरेंडर

केशकाल । विगत बीते हुए 7 मार्च को ग्राम अरण्डी में रूढ़िगत ग्राम सभा में पारित कर 5 परिवार के घरों को तोड़फोड़ कर घर से बेदखल कर दिया गया था । पीड़ित परिवार वालो के व्दारा घर को तोड़फोड़ में सामिल सभीे लोगो के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाया गया था । जिसमें से 12 लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने पहले ही जेल भेज दिया गया है और बाकी सभी आरोपियों में से कुल 26 लोगों ने एक साथ न्यायालय के सामने सरेंडर कर दिया है । घटना के बाद से लगातार पुलिस आरोपियों की खोजबीन लगी हुई हैं जिसके चलते दबाव में आकर 30 अप्रैल, दिन मंगलवार को फरार सभी आरोपियों में से 26 लोगों ने एक साथ न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी केशकाल के समक्ष सरेंडर कर दिया है । सरेंडर करने वालो में महिलाएं भी शामिल है । उक्त आरोपियों के ऊपर थाना केशकाल में अपराध क्रमांक 28/2019 धारा 147,148, 149, 342, 440, 458, 120 बी, 395 भादवि के प्रकरण दर्ज है । सभी आरोपीयों को पुलिस न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जहां पर मजिस्ट्रेट ने सभी आरोपियों को जगदलपुर जेल भेज दिया ।
सबका संदेश ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008