गया नगर वार्ड में पार्षद निधि व जनसहयोग से निर्मित जिम व झूला गॉर्डन का राज्य सभा सांसद सरोज ने किया लोकार्पण.. Rajya Sabha MP Saroj inaugurated Gym and Jhula Gordon constructed with councilor fund and public assistance in Gaya Nagar ward ..

दुर्ग / दुर्ग जनता ने बेटी माना है उससे बड़ी कभी नहीं हो सकती – सरोज पांडेय नव वर्ष पर आज गया नगर वार्ड 4 के मुक्तिधाम परिसर में पूर्व महापौर व पूर्व पार्षद के निधि एवं जनसहयोग से निर्मित आधुनिक जिम व झूला गार्डन का लोकार्पण राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पाण्डेय द्वारा किया गया इस दौरान वर्षो बाद गया नगर पहुंचे सुश्री सरोज पाण्डेय का वार्ड की महिलाओं व युवाओं ने आरती उतार कर आतिशबाजियों से जोरदार स्वागत कर अभिनंदन किया कार्यक्रम में जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ शिव कुमार तमेर पूर्व महापौर चंद्रिका चंद्राकर,नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा,अहिवारा पालिका अध्यक्ष नटवर ताम्रकार वार्ड पार्षद श्रीमती लीना दिनेश देवांगन,पार्षद नरेंद्र बंजारे,चमेली साहू,मनीष साहू,कुमारी साहू,अजित वैद्य,पूर्व पार्षद दीपक देवांगन जिला भाजयुमो अध्यक्ष दिनेश देवांगन,मंडल अध्यक्ष चन्द्रशेखर चंद्राकर लूकेश बघेल श्रीमती लता शर्मा सहित बड़ी संख्या में वार्ड वासी मौजूद थे।उल्लेखनीय है कि गया नगर वार्ड में युवाओं व महिलाओं द्वारा स्वास्थ्य व फिटनेस कि दृष्टि से जिम व गॉर्डन कि कमी महसूस की जा रही थी जिसे ध्यान में रखते हुए जनता की मांग पर तत्कालीन महापौर चंद्रिका चंद्राकर ने वर्षो से बंद पड़े मुक्ति धाम में अपने निधि से पाथवे निर्माण हेतु वर्ष 2019 में 2 लाख व वार्ड के युवाओं के मांग पर तात्कालीन पार्षद दिनेश देवांगन ने वर्ष 2018-19 के अपने पार्षद निधि से 2लाख व पूर्व एल्डरमैन लुकेश बघेल के निधि से दो लाख रुपए प्रदान किए थे जिसमे वार्ड की जनता के सहयोग से निर्मित कार्य जो कि कोरोना काल के कारण लोकार्पित नहीं हो पाया था उनका आज लंबे अंतराल बाद वार्ड की जनता से मुखातिब होने पहुंचे राज्य सभा सांसद सुश्री सरोज पाण्डेय के हाथो सम्पन्न हुआ जिससे हर्षित वार्डवासियों द्वारा दुर्ग में विकास की गाथा लिखने वाले पूर्व महापौर व राज्य सभा सांसद सुश्री सरोज पाण्डेय का महिलाओं ने आरती उतारकर व युवाओं ने जोश खरोश स्वागत कर अभिनंदन किया।इस अवसर पर राज्य सभा सांसद सुश्री सरोज पाण्डेय ने भारी संख्या में उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि दुर्ग में विकास भाजपा कि देन है पिछले 20 वर्षो में जितने तेजी से शहर में विकास हुआ है उन्हें शब्दो मे बया नहीं किया जा सकता उन्होंने दुर्ग जनता प्रति कृतज्ञता वयक्त करते हुए कहा कि उन्हें वे बेटी के रूप में स्वीकार किया है और वे इससे कभी बड़ी नहीं हो सकती राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने गया नगर की जनता के निर्णय क्षमता पर लोगो के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने विकास पर भरोसा जताकर अत्यन्त साधारण परिवार से लीना देवांगन को विजय दिलाकर चौथी बार पार्षद के रूप में भाजपा को आशीर्वाद दिया है यह वार्ड में पार्टी के मजबूती को दर्शाता है तथा इनका पूरा श्रेय पूर्व सभापति व आपके पूर्व पार्षद दिनेश देवांगन को जाता है जिनके निष्काम भाव व जनता के प्रति समर्पण से विकास को मजबूती मिली और आज वार्ड आदर्श वार्ड के रूप में पहचान स्थापित किया है इसके लिए गया नगर राजीव नगर की जनता बधाई के पात्र है जिनके सहयोग से आज वार्ड मे एक और विकास की अध्याय जुड़ा है कार्यक्रम को जिला डॉ शिव तमेर,पूर्व महापौर चंद्रिका चंद्राकर, व पूर्व सभापति दिनेश देवांगन ने संबोधित किया संचालन पार्षद नरेंद्र बंजारे ने कियाकार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व मंडल अध्यक्ष ईश्वर शर्मा, गेंदलाल भाट,मोतीलाल सिन्हा,विजय ताम्रकार,रजनीश वैष्णव,योगेन्द्र साहू,जिला भाजयुमो उपाध्यक्ष राहुल पंडित,मंत्री राहुल दीवान,उत्तम साहू,गौरव शर्मा, तेखन सिन्हा,अनीता राजपूत,सरस्वती शर्मा,मंजू तिवारी,चंचल तिवारी,पुष्पा तिवारी,प्रीति गुप्ता अमरीका निर्मलकर,राधा चंद्राकर,दुर्गा श्रीवास्तव, लक्ष्मी साहू,नितेश यादव,सोनू भट्ट,अजित साहू,सन्नी सोनी, मेहत्तर नागरे,गीता देवांगन,विनोद साहू,विकास ताम्रकार,करुणा तिवारी, सोहद्रा निर्मलकर,नारायणी सोनी,कविता सोनी,अनमोल भट्ट,लोकेश वर्मा,राहुल शर्मा,पुष्पलता शर्मा,देवलाल देवांगन,प्रमिला सोनी,गंगा देवांगन,सरिता सिन्हा,मीना साहू हरप्रीत सिंह,गेंद राम साहू,विकास ताम्रकार,बंटी चौहान,,गंगा चंद्राकर,जवाहर चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी मौजूद थे।