Uncategorized

Vantara Wins Prani Mitra Award: अनंत अंबानी के वनतारा की बड़ी उपलब्धि, मिला प्रतिष्ठित राष्ट्रीय ‘प्राणी मित्र’ पुरस्कार

Vantara Wins Prani Mitra Award

जामनगर: Vantara Wins Prani Mitra Award अनंत अंबानी की वनतारा को भारत सरकार द्वारा ‘कॉर्पोरेट’ श्रेणी के तहत पशु कल्याण में भारत के सर्वोच्च सम्मान, प्रतिष्ठित ‘प्राणी मित्र’ राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार राधे कृष्ण मंदिर हाथी कल्याण ट्रस्ट (RKTEWT) के असाधारण योगदान के लिए दिया गया है। पुरस्कार विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में भारत सरकार के मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी राज्य मंत्री द्वारा दिया गया।

Read More: CG Board 12th Exam 2025: छत्तीसगढ़ में बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत, 12वीं के छात्र आज हल करेंगे इस विषय का पेपर, प्रदेश में बनाए गए इतने एग्जाम सेंटर 

Vantara Wins Prani Mitra Award बताते चलें कि वनतारा हाथियों के बचाव, उपचार और आजीवन देखभाल के लिए समर्पित संगठन है। 998 एकड़ में फैले इस वनतारा केंद्र में 240 से अधिक बचाए गए हाथी हैं। इसमें से सर्कस से 30 हाथी, लकड़ी उद्योग से 100 से अधिक हाथी और सवारी और सड़क पर भीख मांगने जैसी कुप्रथाओं से बचाए गए अन्य हाथी शामिल हैं। उपेक्षा और दुर्व्यवहार सहने वाले इन हाथियों को वनतारा में विश्व स्तरीय पशु चिकित्सा उपचार और देखभाल मिलती है। वनतारा में हाथियों का दुनिया का सबसे बड़ा अस्पताल भी है। यहां हाथियों के लिए तालाब और जकूजी जैसी सुविधाएं भी है।

Read More: Pakistan Bomb Blast : चैम्पियन ट्रॉफी के बीच पाकिस्तान में बम ब्लास्ट, मस्जिद को आतंकवादियों ने बनाया निशाना, 16 से अधिक लोगों की मौत, खिलाड़ियों की सुरक्षा पर उठे सवाल 

वनतारा के सीईओ विवान करणी ने सम्मान स्वीकार करते हुए कहा, “यह पुरस्कार उन अनगिनत व्यक्तियों को श्रद्धांजलि है जिन्होंने भारत के पशुओं की सुरक्षा और देखभाल के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया है। वनतारा में, पशुओं की सेवा करना केवल एक कर्तव्य नहीं है – यह हमारा धर्म और सेवा है। हम आने वाली पीढ़ियों के लिए भारत की समृद्ध जैव विविधता की रक्षा करने के अपने मिशन में अथक प्रयास करते रहेंगे।”

Read More: Trump Zelensky Meeting: अमेरिका और यूक्रेन के बीच इस मसले को लेकर बिगड़ी बात, ट्रंप बोले- आप लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे, जेलेंस्की ने दिया ऐसा जवाब 

कॉर्पोरेट श्रेणी में प्राणि मित्र पुरस्कार पिछले पांच वर्षों में पशु कल्याण में उनके निरंतर योगदान के लिए निगमों, सार्वजनिक उपक्रमों, सरकारी निकायों और सहकारी समितियों को दिया जाता है, जिसमें पशु कल्याण पहलों के लिए समर्पित कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) निधि भी शामिल है।

Read More: Petrol Diesel Price News Today: 5.31 रुपए सस्ता हुआ डीजल, पेट्रोल भी हुआ सस्ता, त्योहार से पहले आम जनता को मिली बड़ी राहत

वनतारा हाथी एम्बुलेंस का सबसे बड़ा बेड़ा भी संचालित करता है – इनमें 75 कस्टम-इंजीनियर्ड वाहन हैं, जिसमें हाइड्रोलिक लिफ्ट, रबर मैट फ़्लोरिंग, पानी के कुंड, शावर और केयरटेकर केबिन हैं, जो बचाए गए हाथियों के लिए एक जगह से दूसरी जगह सुरक्षित लाते ले जाते हैं।

Related Articles

Back to top button