छत्तीसगढ़

बेमेतरा जिला के कृषक कृषक नेता योगेश तिवारी के नेतृत्व में ट्रैक्टर में धान लेकर कलेक्टर ऑफिस का धेराव

 

*बेमेतरा जिला के कृषक कृषक नेता योगेश तिवारी के नेतृत्व में ट्रैक्टर में धान लेकर कलेक्टर ऑफिस का धेराव

योगेश तिवारी ने कहा है कि बेमेतरा ज़िला मेरा कर्म भूमि है बेमेतरा जिला के कृषक धान बेचने के लिए परेशान हैं ।उन्हें कई प्रकार से परेशान किया जा रहा है अधिकांश सोसायटीओं में कट्टा की कमी , परिवहन ना होने के कारण बता कर किसानों से धान खरीदी बंद किया जा चुका है जबकि बेमेतरा जिला के तीनों विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के प्रत्याशियों की जीत हुई है ।कांग्रेस के नेता चुपी साधे हुये ऐसे में किसानों का परेशान होना स्वाभाविक है बेमेतरा जिला के किसान आज कृषक नेता योगेश तिवारी के नेतृत्व में अपनें ट्रेक्टर में धान लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचें कलेक्टर महोदय उसी समय बाहर निकल रहे थे कृषकों नें उनका घेराव करते हुए धान खरीदी में आ रही समस्याओं को शिघ्र दूर करनें की मांग किया कृषक नेता योगेश तिवारी नें प्रसाशन को चेतावनी देते हूए कहा की 15दिन में धान खरीदी में आ रही समस्या को दूर करें ।अन्यथा बेमेतरा जिला के हर गाँव से कृषक ट्रेक्टर में धान भर कर कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे स्तिथी को विस्फोटक न होनें दें सोसायटी में प्रदर्शन कर तालेबंदी की जायेगा और जरुरत पड़ने पर चक्काजाम किया जायेगा योगेश तिवारी ने कहा की धान खरीदी केन्द्रों में शीघ्र ही बोरों की व्यवस्था की जाए ,बंद हुए खरीदी केंद्रों में पुनः खरीदी शीघ्र ही शुरू किया जाए ,समिति प्रबंधकों की तानाशाही एवं भाई भतीजावाद को खत्म किया जाए , धान खरीदी के समय सीमा फरवरी तक बढ़ाई जाय,इन सभी मांगो को शिघ्र पूरा किया जाय अपने आप को कृषकों का हितैषी बताने वाले लोग आज किसानों के साथ छत्तीसगढ़ में छल कर रहे हैं बेमेतरा जिला के सभी धान खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था का माहौल है प्रशासन इस पर अपना ध्यान केंद्रित करें एवं बेमेतरा जिला के सभी कृषकों के धान की खरीदी करने के लिए समय सीमा को फरवरी अंत तक का बढ़ाया जाए सभी मांगों को जिलाधीश महोदय ने गंभीरता से सुनते हुए शीघ्र ही सभी समस्याओं का समाधान करने के लिए योगेश तिवारी के साथ आए हुए कृषकों को आश्वासन दिया भारी संख्या में कृषक गण ट्रैक्टर में धान लेकर बेमेतरा कलेक्ट्रेट पहुंचे थे नारेबाजी करते हुए आक्रोश व्यक्त कर रहे थे आज के प्रदर्शन ममें जीवन गायकवाड़, हरिश्चंद्र धृतलहरें ,मनोज यदु देवकुमार यादव, हरिश साहू , गंगा प्रसाद साहू, अनिल वर्मा, गिरीश गबेल.विक्रम पटेल विनोंद वर्मा, माखन निषाद, सुरत वर्मा, बैजल वर्मा, मनोज दूबे, सुभाष यदू, दयाली सेन, गिरधारी कोठारी ,मनोज पटेल,अजय मिश्रा पियुष शर्मा,धारेन्द वर्मा.देवकुमार यादव संतोष बजांरे राजेश मारकन्डे के साथ भारी संख्या में कृषक गण अपने अपने क्षेत्रों से बेमेतरा कलेक्ट्रेट पहुंचे थे ।

Related Articles

Back to top button