Uncategorized

दर्दनाक घटना : खुशियों के बीच छाया मौत का मातम, उजड़ गया दो बहनों का सुहाग…,Traumatic event: mourning the shadow of death amidst happiness… Desolation of two sisters…

दिल्ली /  जाटल गांव में साले की सगाई की खुशियों को एक हादसे ने गम में बदल दिया । साले की सगाई के बाद बाइक से काबड़ी रोड लौट रहे सगे साढ़ूओं को जाटल पुल पर अधिक कोहरा होने के कारण अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी । टक्कर के बाद दोनों दिल्ली पेरलल नहर में जा गिरे । इससे दोनों की मौत हो गई । सूचना पर पहुंचे रिश्तेदारों ने नहर में दोनों का शव निकाला । पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है ।  काबड़ी रोड स्थित अर्जुन नगर के किताब सिंह ने बताया कि उनका बेटा 29 वर्षीय विशाल गुरुवार को अपने साले सागर की सगाई में शामिल होने जाटल आया था । सगाई के बाद गुरुवार रात करीब 12.30 बजे वह सोनीपत के वेस्ट राम नगर निवासी अपने साढ़ू 35 वर्षीय सुरेश के साथ बाइक से वापस घर लौट रहा था । जब वह समारोह स्थल से कुछ ही दूर जाटल पुल पर पहुंचे तो पीछे से एक अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी । मजदूरी करते थे दोनों  किताब सिंह ने बताया कि उनका बेटा विशाल एक फैक्टी में काम करता था । विशाल को दो बेटे और एक बेटी है । वहीं, सोनीपत का सुरेश भी मजदूरी करता था । सुरेश के पास दो बेटी और एक बेटा है । एक बेटी की शादी हो चुकी थी । बहनों का उजड़ गया सुहाग बुआ के बेटे सागर की शादी में चचेरी बहनें सुदेश और रेनू का सुहाग उजड़ गया । सुदेश का पति सुरेश व रेनू का पति विशाल, सगाई के चलते घर में अधिक मेहमान होने के कारण विशाल के साथ उसके काबड़ी रोड स्थित घर सोने के लिए आ रहे थे । रास्ते में मौत ने उन्हें नहर में खींच लिया । अब नहीं जाएगी बारात दो साढ़ूओं की मौत के बाद कई घरों में मातम छाया हुआ है। गांव के लोगों ने बताया कि कल शुक्रवार को बारात छाजपुर गांव जानी थी । अब बारात नहीं जाएगी। 2-4 लोग ही बहु को लेकर आएंगे ।

 

Related Articles

Back to top button