छत्तीसगढ़
पुराना वर्ष 2020 की विदाई व नूतन वर्ष 2021 का स्वागत नगर में शांती पूर्ण रहा

केशकाल। गत वर्ष 2020 की विदाई एवं नूतन वर्ष 2021 की स्वागत में नगर सहित क्षेत्र में समाचार लिखे जाने तक कोई भी अप्रिय घटना होने की कोई सूचना नहीं मिला है, स्थानीय थाना प्रभारी श्री भीमसेन यादव केशकाल से वर्तमान परिस्थिति के बारे में जानकारी लेने पर बताया कि रात्रि समय में थाना केशकाल अंतर्गत एवं समाचार लिखे जाने तक कोई भी अप्रिय घटना होने की किसी प्रकार की शिकायत अथवा सूनाई नहीं मिलने के साथ पूराना वर्ष 2020 की विदाई एवं नूतन वर्ष 2021 की स्वागत पर थाना अंतर्गत पूरे क्षेत्र मे शांति पूर्ण रहने का जानकारी दी है, जो नवीन वर्ष की शुरू आम जनता के लिए एक अच्छी खुश खबरी दीेने वाला बताया है।