छ: हजार अंक प्राप्त करने कवायद में जुटा रिसाली निगम, Risali Corporation engaged in the exercise of obtaining six thousand marks
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/01/risali-nigam-news.jpg)
भिलाई / स्वच्छता सर्वेक्षण के 6000 अंक में अधिक से अधिक अंक हासिल करने रिसाली निगम रूट चार्ट तैयार कर सफाई कार्य को अभियान के तर्ज पर पूरा करने युद्धस्तर पर जुटा हुआ है। सफाई कार्य का अवलोकन करने अपर कलेक्टर व निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे मार्निंग विजिट कर अल सुबह निगम वार्डों में पहुंच रहे है। निगम आयुक्त अधिकारियों के पहुंचने के पहले ही पहुंचकर सफाई कार्यो का औचक निरीक्षण कर सफाई मित्रों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे है।
व्यवसायिक स्थलों व मुख्य मार्ग की रात्रिकालीन सफाई कार्य में किसी तरह की चूक न हो इस पर विशेष नजर रखा जा रहा है। उक्त हेतु निगम सफाई गैंग द्वारा रात्रिकालीन सफाई कार्य निगम के व्यवसायिक स्थलों पर पहुंचकर सड़क, नाली, चैक चैराहों की नियमित रूप से सफाई कार्य की जा रही है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के मापदण्डों पर खरा उतरने आयुक्त के निर्देश पर निगम के अधिकारी, जोनल, वार्ड सुपरवाइजर प्रतिदिन क्षेत्र की सड़क, नाली, चैक-चैराहों के अलावा वार्डों के शौचालयों की सफाई व्यवस्था का नियमित मॉनिटरिंग कर रहे है। निगम आयुक्त के निर्देश पर रिसाली निगम क्षेत्र के सभी सार्वजनिक शौचालयों की साफ-सफाई व सभी प्रकार की सुविधायें उपलब्ध कराने अधिकारी व कर्मचारी हर सम्भव प्रयास कर रहे है। उक्त हेतु शौचालयों में रंगरोगन व प्रेरित आर्ट बनाकर नागरिकों को स्वच्छता का प्रेरक संदेश भी दे रहे है। बता दे कि रिसाली निगम क्षेत्र में कुल 29 सार्वजनिक शौचालय है। जहां पर महिलाओं और पुरूषों के लिए पृथक-पृथक प्रवेश द्वार व दिव्यांगों एवं निशक्त जनों की सुविधा हेतु रैंप की व्यवस्था की गई है।